Coronavirus: पुणे में कोविड-19 संक्रमण के मामले 5000 के पार, मृतकों की संख्या 257 हुई

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:49 AM2020-05-23T05:49:06+5:302020-05-23T05:49:06+5:30

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने के बाद, अब तक जिले में 257 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: Covid-19 infection cases cross 5000, death toll reaches 257 in Pune | Coronavirus: पुणे में कोविड-19 संक्रमण के मामले 5000 के पार, मृतकों की संख्या 257 हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 5,167 तक पहुंच गई।स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने के बाद, अब तक जिले में 257 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 5,167 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस घातक वायरस के कारण 15 और मरीजों की मौत होने के बाद, अब तक जिले में 257 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा, '' सामने आए 358 नए मामलों में से 317 मामले अकेले पुणे शहर में सामने आए जबकि पड़ोस के पिंपरी-चिंचवाड़ में नौ लोग संक्रमित पाए गए और 32 मामले छावनी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामने आए।''

अब तक पुणे शहर में कोविड-19 के 4,471 मामले, पिंपरी-चिंचवाड़ में 253 और ग्रामीण क्षेत्रों में 443 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus: Covid-19 infection cases cross 5000, death toll reaches 257 in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे