Coronavirus: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले 8 लोगों में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, जानें सभी यात्री दिल्ली से कहां गए थे
By अनुराग आनंद | Updated: March 21, 2020 14:52 IST2020-03-21T14:52:26+5:302020-03-21T14:52:26+5:30
सभी यात्री आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से तेलांगना स्थित रामगुंदाम गए थे। इन्होंने 13 मार्च को यह यात्रा की थीं।

भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 271 हो चुकी है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं नहीं आ रहे थे। रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले 8 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये सभी यात्री आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली से तेलांगना स्थित रामगुंदाम गए थे। इन्होंने 13 मार्च को यह यात्रा की थीं। शुक्रवार को जांच के बाद सभी यात्री में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसी बीच एक खबर और सामने आ रही है कि बेंगलुरु-दिल्ली राजधानी ट्रेन में हाथों में होम क्वारंटीन की मुहर लगने के बावजूद सफर करते वक्त पकड़ा गया है। इन्हें तेलंगाना के काजीपेट स्टेशन पर उतारा गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं।
8 passengers who had travelled on AP Sampark Kranti Express from Delhi to Ramagundam on 13th March have tested positive of COVID-19 yesterday.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2020
Passengers are advised to avoid non essential travel for the safety of fellow citizens
वहीं, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और ट्रेन रोक दी गयी है। इतना ही नहीं बेंगलुरू-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के जिस डिब्बे में दंपत्ति सफर कर रहे थे उसे सैनिटाइज किया गया।
कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े-
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 271 हो गई। इन 271 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं।
इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।