Coronavirus: भारत में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 84

By अनुराग आनंद | Published: March 14, 2020 05:13 PM2020-03-14T17:13:01+5:302020-03-14T17:13:01+5:30

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 19 मामले केरल में साने आये हैं। इसके बाद 14 मामले हरियाणा में जोकि सभी विदेशी पर्यटक हैं और महाराष्ट्र में हैं।

Coronavirus: Corona virus is number of patients increased to 84 in in india | Coronavirus: भारत में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 84

कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान और लद्दाख में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु औत तेलंगाना में एक-एक एक मामले हैं।चीन से निकला यह घातक वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है।

दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। यही नहीं देश में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। खबरों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नया केस नागपुर में मिला है।  देश में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह घातक वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है। 

Special Secretary, Ministry of Health: Out of the total 84 positive cases in the country, 10 people have fully recovered & been discharged. Contact tracing of these cases has led to the identification of over 4000 contacts who have been put under surveillance. #Coronavirushttps://t.co/Y1TPJFKYBYpic.twitter.com/2CvteWVd6f

— ANI (@ANI) March 14, 2020

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 19 मामले केरल में साने आये हैं। इसके बाद 14 मामले हरियाणा में जोकि सभी विदेशी पर्यटक हैं और महाराष्ट्र में हैं। उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान और लद्दाख में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु औत तेलंगाना में एक-एक एक मामले हैं। 

कोरोना के कहर के चलते देश के लगभग 12 राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान बंद कर दिए गए हैं। इया बीच अहतियात के तौर पर कुछ मंदिर भी बंद किये गए हैं। इधर आईपीएल और कुछ देशों की उड़ानें भी रद्द की गई हैं। 

भारत में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस पर अभी विचार चल रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोना वायरस से जुड़ीं तमाम जरूरी बातों की जानकारी दी गई है। इनमें ट्रेवल गाइडेंस, हेल्पलाइन नंबर, हेल्पलाइन ई-मेल आईडी, हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग करा चुके लोगों की संख्या और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदम की जानकारी दी गई है। 

Web Title: Coronavirus: Corona virus is number of patients increased to 84 in in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे