Coronavirus: अजीबोगरीब तर्क! 200 साल पहले भारत आया था कोरोना, गोमूत्र से दूर हुआ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 25, 2020 07:26 AM2020-03-25T07:26:50+5:302020-03-25T07:26:50+5:30

Coronavirus: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने वीडियो जारी कर कहा कि गोमूत्र के संभावित एंटी-बैक्टीरियल गुणों को लेकर पहले भी कई तरह के अध्ययन हो चुके हैं।

Coronavirus: Corona came to India 200 years ago, got away from cow urine says congress leader | Coronavirus: अजीबोगरीब तर्क! 200 साल पहले भारत आया था कोरोना, गोमूत्र से दूर हुआ

कोरोना वायरस पर कांग्रेस नेता का ज्ञान!

Highlightsमध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता का कोरोना वायरस पर अजीबोगरीब बयान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा गोमूत्र पीने से कोरोना 10 कदम दूर ही रहेगा

कोरोना वायरस को लेकर नेता अजीबोगरीब तर्क दे रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से है। यहां कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कोरोना को लेकर गोमूत्र ज्ञान दिया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस 200 साल पहले भी भारत आ चुका था। उस वक्त गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस का असर नहीं हुआ था और आज भी गोमूत्र पीने से ये 10 कदम दूर ही रहेगा।

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने वीडियो जारी कर कहा कि गोमूत्र के संभावित एंटी-बैक्टीरियल गुणों को लेकर पहले भी कई तरह के अध्ययन हो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में लोगों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाबू जंडेल ने गुनगुने पानी और हल्दी का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि जो गोमूत्र का सेवन करेगा उससे कोरोना 10 कदन दूर होगा। गोमूत्र में इतनी शक्ति है कि इसे पीने से हर तरह की महामारी आसपास भी नहीं भटकेगी इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि गोमूत्र का सेवन करें।

मालूम हो कि कोरोना वायरस के लड़ने के लिए पूर्व में भी कुछ नेता गोमूत्र पीने की सलाह दे चुके हैं।

Web Title: Coronavirus: Corona came to India 200 years ago, got away from cow urine says congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे