Coronavirus: कोल इंडिया ने पीएम केयर्स कोष में दिये 221 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: April 25, 2020 05:37 IST2020-04-25T05:37:37+5:302020-04-25T05:37:37+5:30
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन दिया है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsकोल इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री आपदा राहत एवं नागरिक सहायता (पीएम केयर्स) कोष में 221 करोड़ रुपये दिये हैं।कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन दिया है।
कोल इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री आपदा राहत एवं नागरिक सहायता (पीएम केयर्स) कोष में 221 करोड़ रुपये दिये हैं। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन दिया है।
इस तरह से पीएम केयर्स कोष में 61 करोड़ रुपये दिये गये। इसके अलावा कंपनी ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पीएम केयर्स कोष में 160 करोड़ रुपये दिये।
अधिकारी ने कहा कि संकट के मौजूदा समय में तमाम चुनौतियों के बाद भी कंपनी कोयला का उत्पादन जारी रखे हुए है।