Coronavirus: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा-हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो, 35 एरिया को बनाया कंटेनमेंट जोन

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 06:08 PM2020-04-12T18:08:16+5:302020-04-12T18:18:21+5:30

दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम (कंटेनमेंट जोन) क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Coronavirus: CM Arvind Kejriwal admits Corona cases are increasing rapidly in Delhi | Coronavirus: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा-हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो, 35 एरिया को बनाया कंटेनमेंट जोन

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में सख्ती अपनाई जाएगी।

नई दिल्ली:  सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल की मानें तो 33 से बढ़ाकर 35 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में काफी सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो। बता दें कि दिल्ली महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य है। दिल्ली में कोरोना के 1069 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम (कंटेनमेंट जोन) क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, हम इन क्षेत्रों या कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं।

 

Web Title: Coronavirus: CM Arvind Kejriwal admits Corona cases are increasing rapidly in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे