चीन ने भारत को भेजे लगभग 63000 खराब PPE किट, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल

By अनुराग आनंद | Published: April 17, 2020 07:22 PM2020-04-17T19:22:47+5:302020-04-17T19:38:49+5:30

चीन के गोंगझाउ एयरपोर्ट से गुरुवार को कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली किट्स की खेप भारत पुहंची थी।

Coronavirus: China sends 63,000 defective PPE kits to India, questions raised about quality | चीन ने भारत को भेजे लगभग 63000 खराब PPE किट, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल

चीन ने भारत को खराब क्वालिटी के पीपीई किट दिए

Highlightsभारत में दक्षिण कोरिया से भी टेस्टिंग किट आ रहा है।इस महामारी के समय में चीन के इस रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

नई दिल्ली: दुनिया भर के ज्यादातर देश इन दिनों कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। दुनिया के दूसरे देशों की तरह भारत भी कोरोना संकट के इस महामारी का सामना कर रहा है। कोरोना संक्रमण को रोककर इस महामारी से जीतने के लिए भारत हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी का परिणाम है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं। इस संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी पीपीई किट व अन्य आवश्यक समानों का भारत दूसरे देशों से भी आयात कर रहा है।

ऐसे में एक बड़ी बात सामने आई है कि चीन से भारत ने जो पीपीई किट मंगवाए हैं, उनमें ज्यादातर सुरक्षा के मानकों पर खड़े नहीं उतर रहे हैं। यही नहीं लगभग 63,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट जो चीन से हाल ही में आए थे, वे मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। यह बात स्वास्थ्य मंत्रालय के स्रोत से सामने आई है।

बता दें कि चीन के गोंगझाउ एयरपोर्ट से गुरुवार को कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली किट्स भारत पुहंची थीं। इस बात की संभावना है कि इसी समय जो किट भारत पहुंची उसी में से 63000 किट जांच में मानकों पर खड़े नहीं उतरे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन ने भारत के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स भी भेजे हैं।

Web Title: Coronavirus: China sends 63,000 defective PPE kits to India, questions raised about quality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे