Coronavirus: मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 64 वर्षीय शख्स पाया गया COVID-19 पॉजिटिव, मचा कोहराम
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 14, 2020 00:15 IST2020-03-14T00:04:42+5:302020-03-14T00:15:29+5:30
मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कोहराम मचा है। शुक्रवार की दोपहर को इस बात का पता लगने के बाद अस्पतास में कोहराम मच गया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर कोहराम मचा है। शुक्रवार की दोपहर को इस बात का पता लगने के बाद अस्पतास में कोहराम मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 64 वर्षीय शख्स हाल में दुबई से भारत लौटा था और कोरोना वायरस के लक्षण के बाद उसे हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हर जगह लोग मास्क पहने नजर आए।
अस्पताल की ओर से कहा गया, ''सर्वोत्तम सावधानियों और दिशानिर्देशों के बावजूद, कल रात अस्पताल में भर्ती हमारे मरीजों में से एक COVID-19 से पॉजिटिव पाया गया और अस्पताल ने तुरंत संबंधित सरकारी अधिकारियों से संपर्क किया, सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। शहर के सभी कोरोनावायरस मामलों के उपचार के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, रोगी को कस्तूरबा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।''
अस्पताल की ओर से कहा गया कि ओपीडी और आईपीडी सहित अस्पताल संचालन आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद काम कर रहे हैं। अस्पताल ने कई निवारक उपाय किए हैं जैसे कि प्रवेश से पहले मरीजों से उनकी विदेश यात्रा के बारे में पूछना, प्रवेश द्वार ट्राइएज और स्क्रीनिंग करना, भीड़भाड़ रोकने के लिए केवल एक रिश्तेदार को आने की अनुमति देना, जोकि पिछले कई दिनों से चलन में है।
कोरोना वायरस वाले मरीज के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आने वाले सभी चिकित्सा और गैर-चिकित्सा कर्मचारियों की जांच की गई है और कुछ को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुार घर पर पृथक रखा गया है।
परीक्षण में सामने आया कि अस्पताल का कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया।