Coronavirus case updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,457 नए मामले आए सामने, 375 लोगों की हुई मौत
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 21, 2021 11:14 IST2021-08-21T11:07:33+5:302021-08-21T11:14:30+5:30
देश में पिछले पूरे 151 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं । साथ ही अब कोरोना से बचाव के लिए 12-18 आय़ु वर्ग के लोगों के लिए भी जाइडस केडिला की वैक्सीन जल्द आने वाली है ।

फोटो - 151 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए
दिल्ली : देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 34,457 नए मामले सामने आए हैं । साथ ही 375 लोगों की मौत हो गई है । इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या की संख्या 3,61,340 हो गई है । कोरोना संक्रमितों की ये संख्या पिछले 151 दिनों में सबसे कम है । इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 36,571 नए मामले सामने आए थे । सरकार द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है ताकि कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके ।
देश में अबतक 57.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है । 20 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 54,71,282 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली । देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं । वहीं आईसीएमआर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अगस्त तक 50,26,99,702 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं । वहीं 19 अगस्त को ही 18,86,271 लोगों के सैंपल टेस्ट किया गया ।
COVID19 | India reports 34,457 new cases, 375 deaths in the last 24 hours; Active caseload stands at 3,61,340; lowest in 151 days pic.twitter.com/pXg40DtxC6
— ANI (@ANI) August 21, 2021
शुक्रवार को केरल में 19,345 नए केस आए और 99 मरीजों की मौत दर्ज की गई । राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,795 नये मरीज सामने आए है । इसके बाद एर्नाकुलम में 2,707 , कोझिकोड में 2,705, मलाप्पुरम में 2,611 और पलक्कड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नये मामले सामने आए ।
आपको बताते दें कि देश में अब 12-18 उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ रही है । डीजीसीआई ने इसके लिए जाइडस केडिला की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है । बच्चों को तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए कई कंपनियां बच्चों के वैक्सीन के ट्रायल में लगी है । कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों के पालन के साथ वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है ।