Coronavirus case updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,457 नए मामले आए सामने, 375 लोगों की हुई मौत

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 21, 2021 11:14 IST2021-08-21T11:07:33+5:302021-08-21T11:14:30+5:30

देश में पिछले पूरे 151 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं । साथ ही अब कोरोना से बचाव के लिए 12-18 आय़ु वर्ग के लोगों के लिए भी जाइडस केडिला की वैक्सीन जल्द आने वाली है ।

coronavirus cases update 34457 news cases of corona infected registered in last 24 hours active cases lowest in 151 days icmr | Coronavirus case updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,457 नए मामले आए सामने, 375 लोगों की हुई मौत

फोटो - 151 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में 151 दिनों में सबसे कम मामले आए सामने अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,61,340 है पिछले 24 घंटों में 375 लोगों की मौत हो गई

दिल्ली : देश में कोरोना के  पिछले 24 घंटों में 34,457 नए मामले सामने आए हैं । साथ ही 375 लोगों की मौत हो गई है । इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या की संख्या 3,61,340 हो गई है । कोरोना संक्रमितों की ये संख्या पिछले 151 दिनों में सबसे कम है । इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 36,571 नए मामले सामने आए थे । सरकार द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है ताकि कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके । 

देश में अबतक 57.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है । 20 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 54,71,282 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली । देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले  केरल से सामने आए हैं । वहीं आईसीएमआर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अगस्त तक 50,26,99,702 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं । वहीं 19 अगस्त को ही 18,86,271 लोगों के सैंपल टेस्ट किया गया । 

शुक्रवार को केरल में 19,345 नए केस आए और 99 मरीजों की मौत दर्ज की गई ।  राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,795 नये मरीज सामने आए है । इसके बाद एर्नाकुलम में 2,707 , कोझिकोड में 2,705, मलाप्पुरम में 2,611 और पलक्कड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नये मामले सामने आए । 

आपको बताते दें कि देश में अब 12-18 उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ रही है । डीजीसीआई ने इसके लिए जाइडस केडिला की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है । बच्चों को तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए कई कंपनियां बच्चों के वैक्सीन के ट्रायल में लगी है । कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों के पालन के साथ वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है । 
 

Web Title: coronavirus cases update 34457 news cases of corona infected registered in last 24 hours active cases lowest in 151 days icmr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे