मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण 40 हजार के पार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी कोरोना निगेटिव होने की जानकारी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 12, 2020 00:23 IST2020-08-12T00:23:52+5:302020-08-12T00:23:52+5:30

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 843 नए मामले सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 40 हज़ार के पार चली गई।

Coronavirus cases in MP cross 40,000-mark, 18 new fatalities | मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण 40 हजार के पार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी कोरोना निगेटिव होने की जानकारी

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 40734 लोग आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40734 हो गई।प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1033 हो गई.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़कर 40 हज़ार के पार चली गई. कोरोना से आज प्रदेश में 18 लोगों की मृत्यु हो गई. कोरोना से आज मरने वालों में प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी भी शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार की कोरोना से मृत्यु हो गई. वह उपचार के लिए गुड़गांव  के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना देते हुए ट्वीट किया. वह कोरोना के लक्षण न पाए जाने पर पिछले दिनों अस्पताल से मुक्त होकर मुख्यमंत्री निवास पर ही आइसोलेट हो गए थे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 843 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40734 हो गई. आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 18 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 1033 हो गई. प्रदेश में कोरोना से 922 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 30596 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 100 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या  बढ़कर 7870 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई. राजधानी में अब तक कोरोना से 226 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 371 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में 5927 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 176 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8900 हो गई. इंदौर में आज कोरोना से मशहूर शायर राहत इंदौरी के साथ 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. राहत इंदौरी ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी थी. उन्हें उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें अरविन्दों अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी शाम को मौत हो गई. इंदौर  में अब तक कोरोना से 336 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 40 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना हो गए. इस तरह इंदौर तक 6001 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 9105 एक्टिव प्रकरण है. इनमें सबसे ज्यादा 2563  एक्टिव प्रकरण इंदौर में हैं. इसके बाद भोपाल में कोरोना के एक्टिव प्रकरण 1717 हैं.

Web Title: Coronavirus cases in MP cross 40,000-mark, 18 new fatalities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे