कोरोना वायरस अपडेट: भारत में कोविड 19 केसों की संख्या हुई करीब 30 हजार, अब तक 937 लोगों की मौत
By निखिल वर्मा | Updated: April 28, 2020 18:09 IST2020-04-28T17:41:54+5:302020-04-28T18:09:48+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 30 लाख 83 हजार मामले सामने आए हैं और 2.12 लाख लोगों की मौत हुई है. भारत कोरोना वायरस केसों के संख्या के मामले में 15वें नंबर पर है.

लोकमत फाइल फोटो
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 7026 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं और 22,010 अब भी संक्रमण से जूझ (एक्टिव मामले) रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया था। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से कुल 51 मरीजों की जान गई है जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
1594 new cases and 51 deaths reported in last 24 hours. India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 29,974 (including 22010 active cases, 7027 cured/discharged/migrated and 937 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/XKEarSluZm
— ANI (@ANI) April 28, 2020
देश में कोविड-19 से हुई 934 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है। तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार शाम अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, राजस्थान में 2,262, मध्य प्रदेश में 2,368, उत्तर प्रदेश में 2043 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1259 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है। पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू-कश्मीर में 546, कर्नाटक में 520, केरल में 482, बिहार में 346 और पंजाब में 313 हो गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं। झारखंड में 103 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं।