भारत में कोरोना वायरस के मामले 2.5 लाख पार, जानें किस राज्य में कितने मरीज

By निखिल वर्मा | Updated: June 7, 2020 20:27 IST2020-06-07T20:27:27+5:302020-06-07T20:27:27+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 70 लाख मामले आए हैं जबकि इस महामारी से 4 लाख से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.

coronavirus cases crosses 250000 in india more than 7000 deaths due to covid 19 | भारत में कोरोना वायरस के मामले 2.5 लाख पार, जानें किस राज्य में कितने मरीज

दुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में भारत छठवें नंबर पर पहुंच गया है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsरविवार सुबह तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 2.46 लाख केस मिले थेभारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैंमहाराष्ट्र के बाद दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामले 2.5 लाख पार हो गए है। दुनिया के सिर्फ छह देशों में कोरोना वायरस के कोरोना वायरस ढाई लाख से ज्यादा मामले आए हैं। रविवार को भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। कोविड-19 के 3007 नये मामले आने से राज्य में कुल संख्या बढ़ कर 85,975 हो गई जबकि महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,060 पहुंच गई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के 86 फीसदी मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 30,152 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 251 मरीजों की मौत हुई और 16,000 से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं। 

बिहार में रविवार को कोविड-19 के 141 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,972 हो गई है। वहीं मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक प्रवासी श्रमिक था और कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर में प्रवासी श्रमिक की मौत को मिलाकर अबतक राज्य में 30 लोग इस महमारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। 

हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 191 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से 78 मामले इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित गुड़गांव जिले से सामने आये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि गुड़गांव में मामलों की संख्या बढ़कर 1,770 हो गई है। जिले में अभी 1,395 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

ओडिशा में कोविड-19 के चलते 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,856 हो गए जिनमें से 1,129 लोग अब भी संक्रमित हैं। विभाग ने बताया कि अब तक, 1,716 मरीज घातक बीमारी से स्वस्थ हो गए थे।

कर्नाटक में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 61 पहुंच गई है जबकि 239 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,452 हो गई है। राज्य में 2,132 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और अभी 3,257 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 61 लोगों की मौत हुई है। 

असम में रविवार को कोविड-19 के 92 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,565 हो गई है। 

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और 74 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 997 हो गयी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 259 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है तथा 734 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक राज्य में 85,346 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य के कोविड-19 संक्रमित 10385 मरीजों में 7606 स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 73.24 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढते ग्राफ के बीच 38 नए मरीज सामने आने से इस महामारी से पीडितों का आंकडा 1341 तक पहुंच गया। राज्य में 498 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 824 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में अब तक इस महामारी के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है । 

मणिपुर में कोरोना वायरस के कम से कम 15 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 172 हो गई है। राज्य के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन 15 मामलों में आठ लोग हाल में मुंबई से और सात लोग दिल्ली से लौटे थे।

Web Title: coronavirus cases crosses 250000 in india more than 7000 deaths due to covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे