कोविड-19ः महाराष्ट्र में एक दिन में 31855 नए केस, दिल्ली में 1254 संक्रमित, जानें पंजाब और कर्नाटक का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 24, 2021 20:45 IST2021-03-24T20:42:26+5:302021-03-24T20:45:24+5:30

Coronavirus: मंत्रालय के मुताबिक कुल नए मामलों में से 81.65 प्रतिशत छह राज्यों से मिले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus case 31855 new cases a day in Maharashtra 1254 infected in Delhi Punjab and Karnataka | कोविड-19ः महाराष्ट्र में एक दिन में 31855 नए केस, दिल्ली में 1254 संक्रमित, जानें पंजाब और कर्नाटक का हाल

महाराष्ट्र में कोविड के आज 31855 मामले आए। 95 लोगों की मौत हुई है।

Highlightsउपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो गई जो कुल संक्रमितों का 3.14 प्रतिशत है।रिपोर्ट के मुताबिक कुल 8,23,046 सत्रों के जरिये 50841286 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है।

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और संक्रमण के कुल नए मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में कोविड के आज 31855 मामले आए। 95 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में तीन महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,254 मामले सामने आए। छह रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,973 हुई।

 पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 संक्रमित मिले। कोविड-19 से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटों के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ओडिशा, लक्षद्वीप, लद्दाख, मणिपुर, दादरा और नगर हवेली तथा दमन व दीव, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, नगालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में करीब 88 प्रतिशत लोग 45 साल या उससे ज्यादा आयुवर्ग के थे । केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयुवर्ग में मामलों से जुड़ी मृत्युदर 2.85 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, “देश में कोविड-19 के कारण हो रही मौतों में से करीब 88 प्रतिशत 45 साल या उससे अधिक आयुवर्ग में हो रही हैं, ऐसे में यह सबसे ज्यादा जोखिम के दायरे में हैं जिन्हें बचाने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि यही वजह है कि एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण को मंजूरी दी गई है। कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के बारे में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 771 स्वरूप (वीओसीएस) सामने आए हैं और इनमें 736 नमूने वायरस के ब्रिटिश स्वरूप के मिले।

महाराष्ट्र से गुजरात आने वालों के लिए निगेटेव कोविड-19 जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया

 गुजरात सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है और यह जांच 72 घंटे से पहले नहीं करायी गयी हो। राज्य सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी किये गये आदेश में कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामलों के संपर्कों की पहचान के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में संक्रमित लोग महाराष्ट्र से लौटे थे। उसने कहा कि महाराष्ट्र से गुजरात आने वाले लोगों को अनिवार्य स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव वनराज सिंह पधियार द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र से केवल वे लोग ही गुजरात में प्रवेश करने के पात्र होंगे जिन्होंने अपनी यात्रा से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर जांच करायी हो और जांच परिणाम निगेटिव हो। ’’ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23 मार्च को 28,699 नये मरीजों के सामने आने के राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 25,33,026 हो गये। 

Web Title: Coronavirus case 31855 new cases a day in Maharashtra 1254 infected in Delhi Punjab and Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे