बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से पूछा- कोरोना के डर से एक बालक छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर न जा सका, बूझो तो जाने

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 18, 2020 12:03 IST2020-03-18T12:03:29+5:302020-03-18T12:03:29+5:30

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Coronavirus: bJP leader kailash vijayvargiya controversial remark on rahul gandhi and congress | बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से पूछा- कोरोना के डर से एक बालक छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर न जा सका, बूझो तो जाने

कैलाश विजयवर्गीय का अजीबो-गरीब सवाल। (फाइल फोटो)

जहां एक ओर घातक विषाणु कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हंगामा मचा हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता इशारों की इशारों में कांग्रेस पर तंज कसने में लगे हुए हैं। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी तूफान के बीच अजीब-गरीब ट्वीट कर लोगों से एक सवाल पूछा है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'बूझो तो जाने, कोरोना के डर से एक बालक छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर न जा सका।' उनका यह ट्वीट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया।

बता दें, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर निकटता से नजर रखी जा रही है। दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। 


महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। 

तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इन मरीजों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। 

हाल में मुंबई की 64 वर्षीय महिला की मंगलवार को मौत हुई थी। वह दुबई से लौटी थी। इससे पहले, पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार रात को एक महिला की मौत हो गई थी। 

एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के अनुसार सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्देश अस्थायी रूप से लागू किया गया है और यह 31 मार्च तक लागू रहेगा। इसकी बाद में समीक्षा की जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 18 मार्च से 31 मार्च के बीच यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Web Title: Coronavirus: bJP leader kailash vijayvargiya controversial remark on rahul gandhi and congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे