Coronavirus: उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, आगरा में 6 लोगों में मिले लक्षण, पुणे जांच के लिए भेजे गए 120 सैंपल

By स्वाति सिंह | Published: March 3, 2020 03:07 PM2020-03-03T15:07:01+5:302020-03-03T15:07:01+5:30

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है।

Coronavirus: Alert issued in Uttar Pradesh, symptoms found in 6 people in Agra, 120 samples sent for Pune investigation | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, आगरा में 6 लोगों में मिले लक्षण, पुणे जांच के लिए भेजे गए 120 सैंपल

उत्तर प्रदेश में अब तक 120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 

Highlightsकोरोना वायरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 1 मरीज़ को आइसोलेट की खबर है

कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी दिखने लगा है। मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 1 मरीज़ को आइसोलेट की खबर है और जांच के लिए मरीज के सैंपल को पुणे लैब में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 

हालांकि, अभी प्रदेश में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। उधर, आगरा में छह लोगों में हाई वायरल डिटेक्ट हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार का हवाला देते हुए बताया है कि आगरा में टेस्ट के दौरान छह केस हाई वायरल के सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि ये वो लोग हैं जो नई दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए थे। फिलहाल इन छहों लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। उनके सैंपल एनआईवी, पुणे जांच के लिए भेजे गए हैं। इंफेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 6 लोगों की इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत जांच की जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंपनियों को अलर्ट जारी किया 

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है।

 भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले 

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इनमें एक दिल्ली में है और दूसरा तेलंगाना में है। दिल्ली का यह मरीज अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है। यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले इटली से उस समय लौटा था, जब इटली में यह वायरस नहीं फैला था। यही वजह थी कि इसकी स्क्रीनिंग जांच नहीं हुई थी। 

अब कुछ दिनों बाद इसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आये तो यह बात कन्फर्म हो गई कि उसे वायरस के लक्षण हैं। हाल ही में उसने एक बर्थ डे पार्टी दी थी जिसमें नोएडा स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के कुछ बच्चे अपने परिवार के साथ गए थे। इस बात का पता चलते ही प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। 

इस व्यक्ति में बर्थ डे पार्टी के बाद ही कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जिस वजह से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं पार्टी में आये इन परिवारों में भी तो यह वायरस फैल नहीं गया।

Web Title: Coronavirus: Alert issued in Uttar Pradesh, symptoms found in 6 people in Agra, 120 samples sent for Pune investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे