Coronavirus: आईडीएसपी के तहत 9.45 लाख लोग निगरानी में: सरकार

By भाषा | Updated: April 25, 2020 06:39 IST2020-04-25T06:39:28+5:302020-04-25T06:39:28+5:30

कोविड-19 की स्थिति को लेकर सरकार के संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एस. के. सिंह ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि महामारी के बारे में जानकारी जुटाकर फिर उससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Coronavirus: 9.45 lakh people monitored under IDSP: Narendra Modi Govt | Coronavirus: आईडीएसपी के तहत 9.45 लाख लोग निगरानी में: सरकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि समन्वित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत 9.45 लाख लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखने पर नमूने लिए गए। कोविड-19 की स्थिति को लेकर सरकार के संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एस. के. सिंह ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि महामारी के बारे में जानकारी जुटाकर फिर उससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि समन्वित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत 9.45 लाख लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखने पर नमूने लिए गए।

कोविड-19 की स्थिति को लेकर सरकार के संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एस. के. सिंह ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि महामारी के बारे में जानकारी जुटाकर फिर उससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निगरानी ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘मुख्य हथियार’ है। उन्होंने बताया, ‘‘ पूरे देश के 734 जिलों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर संक्रमण की आशंका वाले 9.45 लाख लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। वे करीबी निगरानी में हैं और लक्षण दिखने पर तेजी से नमूने लिए जाते हैं।’’

Web Title: Coronavirus: 9.45 lakh people monitored under IDSP: Narendra Modi Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे