coronavirus: दिल्ली में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य हो सकते हैं 700 लोग कोविड-19 से संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा

By निखिल वर्मा | Published: April 2, 2020 11:24 AM2020-04-02T11:24:51+5:302020-04-02T11:42:01+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 152 मामले अब तक सामने आ चुके हैं और निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेने वाले 53 लोगों को कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाया गया है.

coronavirus 700 possibly infected and confirmed cases of COVID19 are in different hospitals in Delhi Health Minister Satyendar Jain | coronavirus: दिल्ली में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य हो सकते हैं 700 लोग कोविड-19 से संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा

coronavirus: दिल्ली में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य हो सकते हैं 700 लोग कोविड-19 से संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा

Highlightsदिल्ली के अस्पतालों में 700 लोगों का इलाज जारी है. इसके अलावा इलाज करने वाले कम से कम तीन डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 131 नए मामले मिले हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बुधवार को दिल्ली में 32 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और उनमें से 29 का संबंध तबलीगी जमात से है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के अब तक 700 संदिग्ध और पुष्ट मरीज हैं।

इससे पहले दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 152 हो गई। इन 152 मामलों में 53 वे लोग हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर जा चुका है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले कम से कम तीन डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस से 50 मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 1965 मामले मिले हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। पिछले 12 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 131 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार (2 अप्रैल) को हरियाणा और पंजाब में एक-एक लोग की कोविड-19 से मौत की खबर है। भारत में अभी कोरोना वायरस के 1764 केस एक्टिव है और 150 लोगों का सफल इलाज करके घर वापस भेजा चुका है।

इन राज्यों में हुई मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वायरस से अधिक महाराष्ट्र में 13 लोगों की जान गई। इसके बाद गुजरात में 6, मध्य प्रदेश में 6, पंजाब में 4, कर्नाटक में 3 , तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 3, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 2 और केरल में 2 मौतें हुई हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक-एक मौत की खबर है। 

Web Title: coronavirus 700 possibly infected and confirmed cases of COVID19 are in different hospitals in Delhi Health Minister Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे