Coronavirus Updates: तेलंगाना में सात, राजस्थान में तीन मामले पॉजिटिव, आईआईटी दिल्ली ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 19, 2020 07:21 IST2020-03-19T07:16:01+5:302020-03-19T07:21:48+5:30

राज्य सरकार ने जानकारी दी कि तेलंगाना में मिले कोरोना के सातों नए मरीज इंडोनेशियाई नागरिक हैं। उन्हें पृथक केंद्र में रखा गया है।

Coronavirus: 7 cases positive in Telangana, 3 in Rajasthan, IIT Delhi asks students to vacate hostels | Coronavirus Updates: तेलंगाना में सात, राजस्थान में तीन मामले पॉजिटिव, आईआईटी दिल्ली ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना में 7 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं, राजस्थान में भी तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि तेलंगाना में मिले कोरोना के सातों नए मरीज इंडोनेशियाई नागरिक हैं। उन्हें पृथक केंद्र में रखा गया है। 

तेलंगाना में 7 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं, राजस्थान में भी तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य सरकार ने जानकारी दी कि तेलंगाना में मिले कोरोना के सातों नए मरीज इंडोनेशियाई नागरिक हैं। उन्हें पृथक केंद्र में रखा गया है। 

वहीं, राजस्थान के झुंझुनू में बुधवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

एएनआई के मुताबिक, कोरोना के खतरे को देखते हुए आईआईटी दिल्ली ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को छोड़कर बाकी छात्रों से जल्द से जल्द हॉस्टल खाली करने को कहा है। 

हॉस्टल में कुछ ही कर्मचारी रहेंगे और बाकी छात्रों को पैकिंग वाला खाना उपलब्ध कराया जाएगा। 

श्रीनगर जा रहे वाले विमान के 81 यात्रियों को पृथक रखा गया 

एअर इंडिया के लेह से श्रीनगर जाने वाले एक विमान के 81 यात्रियों को बुधवार को यहां पहुंचने पर पृथक रखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद विमान को वापस लेह भेज दिया गया जहां उसने बाकी 25 यात्रियों को उतारा। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, “श्रीनगर जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान को वापस लौटा दिया गया। श्रीनगर में 81 यात्रियों को पृथक कर दिया गया जबकि 25 को लेह में उतारा गया।”

अधिकारी ने कहा कि लेह से श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से पृथक रखा जाएगा।

Web Title: Coronavirus: 7 cases positive in Telangana, 3 in Rajasthan, IIT Delhi asks students to vacate hostels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे