Coronavirus: नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 622

By भाषा | Updated: May 9, 2020 13:29 IST2020-05-09T13:29:46+5:302020-05-09T13:29:46+5:30

नासिक जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई है।

Coronavirus: 50 new cases of infection with corona virus have been reported in Nashik, number of infected has increased to 622 | Coronavirus: नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 622

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र राज्य मे 714 पुलिस कर्मी COVID-19 पॉजटिव पाए गए हैं।महाराष्ट्र पुलिस में 648 सक्रिय मामले हैं, 61 ठीक हो चुके और 5 मौतें शामिल हैं।

नासिकमहाराष्ट्र के नासिक में 50 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 622 हो गई है। जिला प्रशासन ने एक बयान में शनिवार को बताया कि 50 नए मरीजों में से 49 मालेगांव के और एक नासिक शहर का है। इसमें कहा गया है कि जिले में कोविड-19 के कुल 622 मरीजों में से 497 मालेगांव, 45 नासिक शहर और 62 अन्य इलाकों के हैं।

बयान में कहा गया है कि जिले में अभी तक इस संक्रामक रोग के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 19 हो गई है। इसमें बताया गया कि अभी तक मालेगांव के 41, नासिक नगर निगम क्षेत्र के तीन, जिले के अन्य हिस्सों के दो मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।  

इसके साथ ही बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस भी तेजी से कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य मे 714 पुलिस कर्मी COVID-19 पॉजटिव पाए गए हैं, जिनमें 648 सक्रिय मामले, 61 ठीक हो चुके और 5 मौतें शामिल हैं। लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं और 689 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 19063 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 3470 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 731 लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus: 50 new cases of infection with corona virus have been reported in Nashik, number of infected has increased to 622

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे