Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,278 नए मामले आए सामने, 53 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: May 11, 2020 01:03 IST2020-05-11T01:03:11+5:302020-05-11T01:03:11+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है।

Coronavirus: 1278 new cases of corona infection reported in Maharashtra, 53 patients died | Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,278 नए मामले आए सामने, 53 रोगियों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि नासिक जिले के मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में पांच-पांच, धुले में दो, धुले (ग्रामीण), पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसाई-विरार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारियों ने कहा, ''मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी आज मिली है। यहां मध्य प्रदेश के एक निवासी की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है।'' 

Web Title: Coronavirus: 1278 new cases of corona infection reported in Maharashtra, 53 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे