Coronavirus: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 371

By भाषा | Published: April 18, 2020 02:59 PM2020-04-18T14:59:58+5:302020-04-18T15:00:40+5:30

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वेच्छा से सेवा देने वाले डॉक्टरों से सरकार को संपर्क करने की अपील की है।  

Coronavirus: 12 new cases of corona virus in Karnataka, 371 infected | Coronavirus: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 371

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsनए मामलों में से तीन मैसुरु से, दो-दो कलबुर्गी और बागलकोट से तथा एक-एक मामला विजयपुरा से है।हुब्बाली-धारवाड, बेलागवी में हीरेबागेवाड़ी, गडग और मांड्या जिले में मालावल्ली में भी एक-एक मामले सामने आए हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 371 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई और 92 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, ‘‘17 अप्रैल को शाम पांच बजे से 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।’’

इसमें बताया कि नए मामलों में से तीन मैसुरु से, दो-दो कलबुर्गी और बागलकोट से तथा एक-एक मामला विजयपुरा, हुब्बाली-धारवाड, बेलागवी में हीरेबागेवाड़ी, गडग और मांड्या जिले में मालावल्ली से सामने आए।

विभाग ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वेच्छा से सेवा देने वाले डॉक्टरों से सरकार से संपर्क करने की अपील की है।  

Web Title: Coronavirus: 12 new cases of corona virus in Karnataka, 371 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे