दिल्ली की रोहिणी जेल का कैदी कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप, पांच जेलकर्मियों सहित 25 लोगों को किया क्वारंटाइन
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 14, 2020 11:21 IST2020-05-14T11:06:53+5:302020-05-14T11:21:41+5:30
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।

दिल्ली की रोहणी जेल का कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म करने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमम थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पांच जेलकर्मियों सहित 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की रोहिणी जेल का एक कैदी COVID19 पॉजिटिव पाया गया है। उसकी आंतों में कुछ समस्या के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका ऑपरेशन 10 मई को किया गया। साथ ही साथ उसका कोरोना वायरस का भी टेस्ट किया गया था, जिसका रिजल्ट बीते दिन आया है। वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला सामने आने के बाद 20 अन्य कैदियों और 5 जेल कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। यह जानकारी एक जेल अधिकारी ने दी है।
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालो की संख्या 106 तक पहुंच गई और संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई है।
1 inmate of Delhi's Rohini Jail has tested positive for #COVID19. He was in DDU hospital for some intestinal problem and his operation was done on 10th May. He was also tested for COVID & his result came y'day. 20 other inmates & 5 jail staff have been quarantined: Jail official
— ANI (@ANI) May 14, 2020
इधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई।