कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 8, 2021 02:16 PM2021-03-08T14:16:35+5:302021-03-08T14:16:35+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, आठ मार्च सोमवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न समाचार इस प्रकार हैं-

दि10 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 18,599 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

दि14 राज्य वायरस मामले

कोरोना वायरस के 86.25 फीसदी नए मामले छह राज्यों में सामने आए

नयी दिल्ली, देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से 86.25 फीसदी मामले छह राज्यों - महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं।

प्रादे16 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गयी। एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से अब तक 1,642 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।

प्रादे23 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के 10 नए मामले

नोएडा, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 10 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,611 हो गयी।

प्रादे14 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

ईटानगर,अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे12 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 780 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), ठाणे में कोविड-19 के 780 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,845 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

प्रादे8 अंडमान वायरस मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे21 महाराष्ट्र महिला टीकाकरण केंद्र

महिला दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में बनाए गए विशेष महिला टीकाकरण केंद्र

मुंबई, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में पांच ऐसे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जहां केवल महिलाओं को ही टीका लगाया जाएगा।

दि8 ईरानी महिलाएं

स्मृति ईरानी ने कोविड-19 से निपटने में महिलाओं की भूमिका की सराहना की

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम करते हुए कहा कि उनके योगदान ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे