कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: April 11, 2021 01:16 PM2021-04-11T13:16:11+5:302021-04-11T13:16:11+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल रविवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि19 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहली बार 11 लाख के पार, संक्रमण के डेढ़ लाख से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई, जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गई है।

दि11 मोदी टीका उत्सव

प्रधानमंत्री ने ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत की, जनता से दूसरों की मदद की अपील की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत की और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील करते हुए अनेक सुझाव दिए।

प्रादे16 महाराष्ट्र रेमडेसिविर गडकरी

गडकरी ने सन फार्मा के प्रमुख से रेमडेसिविर इंजेक्शन का बंदोबस्त करने का अनुरोध किया

नागपुर (महाराष्ट्र), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दवा कंपनी सन फार्मा के प्रमुख को फोन करके उनसे नागपुर में रेमडेसिविर के 10,000 इंजेक्शन की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

प्रादे7 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले, 24 और लोगों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं।

प्रादे10 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले, सात और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.27 लाख से अधिक हो गए हैं तथा सात और लोगों की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,759 हो गई है।

प्रादे5 ओडिशा वायरस सीमा

ओडिशा ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर छत्तीसगढ़ के साथ लगती सीमा सील की

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ लगती अपनी सीमा सील कर दी और अंतरराज्यीय सीमा पर गश्त तेज कर दी।

प्रादे14 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 16,878 हुई

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,878 हो गए हैं।

प्रादे15 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले

आइजोल, मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,612 हो गई। नए मामलों में तीन बच्चे और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान भी शामिल है।

प्रादे8 अंडमान वायरस मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केन्द्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे