कोरोना वायरस: नवरात्रि पर PM मोदी के 'नौ आग्रह', जानें देशवासियों से किन-किन 9 बातों का पालन करने के लिए कहा?

By स्वाति सिंह | Updated: March 19, 2020 21:12 IST2020-03-19T21:03:33+5:302020-03-19T21:12:29+5:30

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है।

Corona virus: PM narendra Modi's nine insistence on Navratri, here 9 things which asked PM modi to countrymen to follow? | कोरोना वायरस: नवरात्रि पर PM मोदी के 'नौ आग्रह', जानें देशवासियों से किन-किन 9 बातों का पालन करने के लिए कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है।

Highlights60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें। रविवार 22मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता-कर्फ्यू का पालन करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है और प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा। ऐसी महामारी में ‘हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ’ मंत्र काम आ सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है।

उन्होंने कहा कि 60 से उपर की आयु वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकलें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें। इस दौरान पीएम मोदी जनता से नौ आग्रह किए-

1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे,सतर्क रहे। आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें
2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
3. रविवार 22मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता-कर्फ्यू का पालन करें
4.दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22मार्च की शाम को 5बजे 5मिनट करतल ध्वनि से आभार व्यक्त करें
5.रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें,सर्जरी जरूरी न हो तारीख आगे बढ़वाएं
6.वित्तमंत्री के नेतृत्व में गठित'COVID-19 इकोनॉमिक रिस्पांस टास्क फोर्स' से जरूरी फैसले लेने का आग्रह
7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह
8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, पैनिक खरीदारी न करने का आग्रह
9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह 

Web Title: Corona virus: PM narendra Modi's nine insistence on Navratri, here 9 things which asked PM modi to countrymen to follow?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे