कांग्रेस ने कहा-कोरोना पर हम पूरी तरह नरेंद्र मोदी सरकार के साथ, पीएम के संबोधन के बाद दिए कई सुझाव

By स्वाति सिंह | Updated: March 19, 2020 21:12 IST2020-03-19T20:49:03+5:302020-03-19T21:12:55+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है और प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहना चाहिए।

Corona virus outbreak Congress ajay maken after narendra modi address we are fully with the Narendra Modi government | कांग्रेस ने कहा-कोरोना पर हम पूरी तरह नरेंद्र मोदी सरकार के साथ, पीएम के संबोधन के बाद दिए कई सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र संबोधन के बाद कांग्रेस ने कहा कि हम पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ है।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र संबोधित किया PM मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र संबोधन के बाद कांग्रेस ने कहा कि हम पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि विपक्ष के तौर पर हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है और प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा। ऐसी महामारी में ‘हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ’ मंत्र काम आ सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए। मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि 60 से उपर की आयु वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकलें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें।

Web Title: Corona virus outbreak Congress ajay maken after narendra modi address we are fully with the Narendra Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे