कोरोना वायरसः लाॅकडाउन और चीनी सामान के बहिष्कार के कारण बाजार का संतुलन गड़बड़ाया!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: June 21, 2020 08:00 PM2020-06-21T20:00:45+5:302020-06-21T20:00:45+5:30

लाॅकडाउन मे गर्मी का सीजन ही निकल गया और माल दुकान में ही पड़ा रह गया, अब एसी जैसे प्रोडक्ट की डिमांड 2020 गुजर जाने के बाद ही फिर से आएगी, लिहाजा दुकानदार ऐसे प्रोडक्ट को किसी भी तरह से बेचना चाह रहे हैं.

Corona virus: lockdown and boycott of Chinese goods affect Indian market | कोरोना वायरसः लाॅकडाउन और चीनी सामान के बहिष्कार के कारण बाजार का संतुलन गड़बड़ाया!

बाजार खुलने से आवश्यक वस्तुओं जैसी दुकानों पर तो रौनक लौटने लगी है, लेकिन गैर-जरूरी चीजों से जुड़े कामधंधे ठंडे पड़े हैं.

Highlightsचीनी सामान के बहिष्कार के कारण बाजार का संतुलन ही गड़बड़ा गया है.चीन से बिगड़ते रिश्तों के मद्देनजर मोबाइल जैसे प्रोडक्ट के दाम बढ़ने लगे हैं

कोराना वायरस अटैक के कारण लंबे लाॅकडाउन ने बाजार के सामने पहले ही कई सवाल खड़े कर दिए थे और अब चीन की धोखेबाजी से उपजे आक्रोश के नतीजे में चीनी सामान के बहिष्कार के कारण बाजार का संतुलन ही गड़बड़ा गया है. बाजार में कई वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, तो कई चीजों के दाम जमीन पर आ गए है. कई दुकानदार समझ नहीं पा रहे हैं कि दुकान खोलें या नहीं खोलें.

जहां मोबाइल जैसे प्रोडक्ट के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, तो एसी जैसे प्रोडक्ट के दाम लड़खड़ा रहे हैं. लाॅकडाउन से पहले गर्मी के मद्देनजर दुकानदारों ने गर्मी में भारी डिमांड वाले एसी जैसे प्रोडक्ट मंगवा लिए थे. लाॅकडाउन मे गर्मी का सीजन ही निकल गया और माल दुकान में ही पड़ा रह गया, अब एसी जैसे प्रोडक्ट की डिमांड 2020 गुजर जाने के बाद ही फिर से आएगी, लिहाजा दुकानदार ऐसे प्रोडक्ट को किसी भी तरह से बेचना चाह रहे हैं. इसके लिए कम-से-कम दाम और न्यूनतम राशि की मासिक किश्तों पर ऐसे प्रोडक्ट देने को तैयार हैं.

उधर, चीन से बिगड़ते रिश्तों के मद्देनजर मोबाइल जैसे प्रोडक्ट के दाम बढ़ने लगे हैं. बाजार खुलने से आवश्यक वस्तुओं जैसी दुकानों पर तो रौनक लौटने लगी है, लेकिन गैर-जरूरी चीजों से जुड़े कामधंधे ठंडे पड़े हैं. लाॅकडाउन के कारण बरसात के सीजन से जुड़े माल की भी कमी बनी हुई है, लेकिन दुकानदार समझ नहीं पा रहे हैं कि गर्मी के सीजन का पुराना माल कैसे निकालें और नया सामान कहां से लाएं?

Web Title: Corona virus: lockdown and boycott of Chinese goods affect Indian market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे