कोरोना वायरसः राजस्थान में 123 नए केस, कुल संक्रमित 11368 के पार, राज्य की सीमाएं सील, जानिए मरने वाले की संख्या

By धीरेंद्र जैन | Published: June 10, 2020 09:29 PM2020-06-10T21:29:09+5:302020-06-10T21:29:09+5:30

भरतपुर में 34, पाली और सीकर में 11-11, झुंझुनू में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2, बाड़मेर, भीलावाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, झालावाड़ में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।

Corona virus lockdown 123 new cases Rajasthan across 11368 total infected state borders sealed | कोरोना वायरसः राजस्थान में 123 नए केस, कुल संक्रमित 11368 के पार, राज्य की सीमाएं सील, जानिए मरने वाले की संख्या

राज्य में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच के बाद कुल 11368 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। (file photo)

Highlightsजोधपुर में आज हुई एक मौत के मौत का कुल आंकड़ा 256 पहुंच गया है।अनलाॅक 1 के दौरान प्रदेश में 2500 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने आज से राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं।8502 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2610 एक्टिव केस ही शेष हैं।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 123 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 11368 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 40 मामले जयपुर में मिले हैं।

इसके अतिरिक्त, भरतपुर में 34, पाली और सीकर में 11-11, झुंझुनू में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2, बाड़मेर, भीलावाड़ा, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, झालावाड़ में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वही, दूसरे राज्य से राजस्थान आये 2 व्यक्ति भी  कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में आज हुई एक मौत के मौत का कुल आंकड़ा 256 पहुंच गया है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आज भी समाचार लिखे जाने तक 40 नये मरीज सामने आ चुके है। वहीं, प्रदेश में गत 10 दिनों से जारी अनलाॅक 1 के दौरान प्रदेश में 2500 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने आज से राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं।

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए

उल्लेखनीय राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 100 मामले मिले थे। वहीं, जोधपुर में 65, भरतपुर में 51, पाली में 39, अलवर में 19, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 9-9, चूरू में 7, कोटा में 7, सीकर में 8, बाड़मेर में 5, करौली और दौसा में 4-4, धौलपुर और बीकानेर में 3-3, जैसलमेर, भीलवाड़ा, जालौर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 कोरोना पाॅजीटिव मिला।

वही, अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 9 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 9 लोगों की मौत भी हो गई थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच के बाद कुल 11368 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 8502 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2610 एक्टिव केस ही शेष हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक जयपुर में हैं

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक जयपुर में हैं। यहां 2402 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1944 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 817, पाली में 652, उदयपुर में 587, कोटा में 534, नागौर में 517, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 377, झालावाड़ में 332, सीकर में 310, सिरोही में 211, चित्तौड़गढ़ में 198, झुंझुनूं में 184, भीलवाड़ा में 179, टोंक में 175, जालौर में 172, अलवर में 171, राजसमंद में 162, चूरू में 161, बीकानेर में 116, बाड़मेर में 112, बांसवाड़ा व जैसलमेर में 90-90 (इनमें 14 ईरान से आए), कोरोना के  मरीज मिल चुकेे हैं।

वहीं, दौसा में 73, धौलपुर में 72, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 33, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 11, बूंदी में 9 के अतिरिक्त अन्य राज्यों से यहां आए 47 लोग भी कोरोना मरीज मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 256 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 118 की मौत हुई।

इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुका है। अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 14 व्यक्तियों की भी कोरोना महामारी के चलते मौत हुई है। 

Web Title: Corona virus lockdown 123 new cases Rajasthan across 11368 total infected state borders sealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे