Uttar pradesh corona Updates: 9 जिला कोरोना मुक्त, कुल केस 3145, मरने वाले 63, इलाज के बाद 1261 लोग ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2020 20:14 IST2020-05-08T20:14:37+5:302020-05-08T20:14:37+5:30

हरियाणा से 11500 से अधिक श्रमिक लाए गए हैं, कोटा से 12000 से अधिक छात्र लाए गए हैं, प्रयागराज से 15000 से ज्यादा छात्र अपने घर जा चुके हैं, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 15000 लोगों को लाया गया है, गुजरात से महाराष्ट्र से भी कुछ और लोग अन्य वाहन से आ चुके हैं।

Corona virus India Uttar pradesh kanpur 9 District Corona free total 3131 cases 63 died 1261 people cured treatment | Uttar pradesh corona Updates: 9 जिला कोरोना मुक्त, कुल केस 3145, मरने वाले 63, इलाज के बाद 1261 लोग ठीक

प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 68 जिलों के 3,145 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (photo-ani)

Highlightsप्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 66 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।

लखनऊः कोरोना वायरस महामारी देश भर में बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में पांव पसार चुका है। हालांकि राज्य के 9 जिले कोरोना से मुक्त है। मरने वाले की संख्या अब तक 63 है। 

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 66 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। कल 4848 सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल116030 सैंपल प्रदेश में टेस्ट किए गए हैं। कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 63 लोगों की मौत हई है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश के 68 जिलों के 3,145 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के नौ जिलों में फिलहाल कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में अभी तक कुल एक लाख 16 हजार 30 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया, ‘‘प्रदेश में कल 4,848 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इनके अलावा 373 पूल टेस्टिंग के तहत 1,779 नमूनों की जांच की गई है। उनमें से 18 पूल में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’

प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि चार मई को अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,939 थी, जो पांच मई को कम होकर 1,862 हो गयी। छह मई को ऐसे लोगों की संख्या 1,831 थी जबकि सात मई को 1,868 और आज आठ मई को 1,821 है।’’ प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का दर देश में औसत 29.35 प्रतिशत है, लेकिन उत्तर प्रदेश में यह फिलहाल 40.09 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया,‘‘पूरे राज्य में सर्वे किया जा रहा है। अभी तक 60 हजार 147 टीम ने मिलकर 50 लाख से अधिक मकानों का सर्वेक्षण किया है। अभी तक दो करोड़ 52 लाख 15 हजार 344 लोगों की जांच की गयी है।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में 1,885 लोग पृथक-वार्ड में हैं जबकि 9,575 लोग पृथक-वास केन्द्रों में रह रहे हैं।

नॉन-कोविड-19 मरीजों जैसे किडनी, कैंसर और लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज में आ रही समस्याओं के संदर्भ में प्रसाद ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के अस्पतालों से अनुरोध करती है कि वे संक्रमण से बचाव/रोकथाम के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए निर्भय होकर लोगों का उपचार करें। 

Web Title: Corona virus India Uttar pradesh kanpur 9 District Corona free total 3131 cases 63 died 1261 people cured treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे