कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले बढ़े, वीके पॉल बोले-चिंता नहीं, धैर्य और संयम रखें...
By एसके गुप्ता | Updated: March 24, 2021 18:46 IST2021-03-24T18:13:44+5:302021-03-24T18:46:12+5:30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कोई संबंध नहीं मिला है जिससे यह दिखे कि कोविड-19 के मामलों में हालिया इजाफा विदेशों में सामने आए वायरस के नए स्वरूपों के कारण हुआ है।

दिल्ली सरकार ने जिस तरह आगामी त्योहारों पर स्थानीय पाबंदी लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। (photo-ani)
नई दिल्लीः कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी है कि डबल म्यूटेंट वैरिएंट पाया गया है। इसने संक्रमण को लेकर चिंता और बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जीनोम सिक्वेंसिंग और महाराष्ट्र के नमूनों के विश्लेषण से वायरस में म्यूटेशन पाया गया, जो पहले से मौजूद वैरिएंट्स (वीओसीज) से मेल नहीं खाता है। देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। देश के 10 सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जिलों में 9 महाराष्ट्र के हैं।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि महाराष्ट्र या अन्य राज्यों में कोरोना बढ़ोत्तरी की वजह नया वैरिएंट ही है। पहले ही ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही साथ दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में भी पाए गए नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। भारत कोरोना से दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
पहले पर अमेरिका और दूसरे पर ब्राजील है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वीके पॉल ने कोरोना के नए वेरिएंट पर कहा है कि वायरस की प्रवृत्ति में बदलाव आम बात है। जरूरी यह है कि हम मास्क पहनें और एक-दूसरे से उचित दूरी के नियमों का पालन करें। मास्क पहनना किसी भी लहजे में वैक्सीन से कम नहीं है।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ एसके सिंह ने कहा कि लोग सही से मास्क नहीं पहन रहें और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ इसका कारण है। देश के 18 राज्यों में कोरोना वेरिएंट के 771 मामलों का पता चला है। इनमें 736 ब्रिटेन के नए वेरिएंट, दक्षिणी अफ्रीकी वेरिएंट के 34 और ब्राजील के वेरिएंट का एक मामला शामिल है।
एक दिन में 275 की मौत, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से: कोरोना से नवंबर के बाद एक दिन में 275 और लोगों की सबसे ज्यादा मौत होने का मामला बुधवार को सामने आया है। यह करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इनमें से 132 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 53 की पंजाब, 20 की छत्तीसगढ़ और 10 लोगों की मौत केरल में हुई। कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है।
पांच करोड़ को लगी वैक्सीन: स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को देश में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देकर वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया गया है है। बुधवार सुबह सात बजे तक 50841286 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। इनमें 79,17,521 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहली खुराक, 50,20,695 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक, अग्रिम पंक्ति के 83,62,065 कर्मियों को पहली खुराक और ऐसे 30,88,639 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
45 साल से ज्यादा उम्र के विशिष्ट बीमारियों से ग्रस्त 47,01,894 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 2,17,50,472 लाभार्थियों को भी पहली खुराक दी गई। टीके की अब तक दी गई कुल खुराकों में से 60 प्रतिशत आठ राज्यों में दी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 23,907 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या देश में बढ़कर 1,12,05,160 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र और पंजाब ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजेश भूषण ने कहा है कि देश के शीर्ष 10 कोरोना के अधिक सक्रिय वाले जिलों में 9 जिले महाराष्ट्र से और एक कनार्टक से हैं।
इन जिलों में पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड, जलगांव और अकोला शामिल हैं। कोविड-19 टास्क फोर्स के चेयरमैन एवं नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा. वीके पॉल ने कोरोना के नए वेरिएंट पर लोगों से चिंता करने की बजाए धैर्य और संयम रखने को कहा है। उन्होंने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वायरस की प्रवृत्ति में बदलाव आम बात है। ऐसा होता रहता है।
जिसका आंकलन जारी है। जरूरी यह है कि हम मास्क पहनें और एक-दूसरे से उचित दूरी के नियमों का पालन करें। साथ ही दिल्ली सरकार ने जिस तरह आगामी त्योहारों पर स्थानीय पाबंदी लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अन्य राज्यों को भी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सलाह दी गई है कि वह भी उसका पालन करते हुए होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर, ईद उल फितर जैसे त्यौहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम या भीड़-भीड़ में आवाजाही न करें और इससे बचें।
We have adequate supplies of vaccine for the COVID19 vaccination program that has been brought forth. There is no inadequacy of vaccine supply: Dr. VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/isa7yELjWF
— ANI (@ANI) March 24, 2021
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के मामलों में हाल ही में वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। पंजाब भी अपनी जनसंख्या के अनुपात में बड़ी संख्या में कोरोना के मामलों की रिपोर्ट कर रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं।
771 cases of Coronavirus variants detected across 18 states - 736 of UK variant, 34 of South African variant and 1 of Brazilian variant: National Centre for Disease Control (NCDC) Director Dr SK Singh#COVID19pic.twitter.com/ebUQjvAxL6
— ANI (@ANI) March 24, 2021
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना की कुल मौतों की 88 फीसद मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं।
Besides them, Gujarat & MP are of concern too. Gujarat reporting around 1700 cases daily & MP around 1500 cases. Most cases in Gujarat concentrated in Surat, Ahmedabad, Vadodara, Rajkot & Bhavnagar. In MP, it's concentrated in Bhopal, Indore, Jabalpur, Ujjain & Betul: Health Secy
— ANI (@ANI) March 24, 2021
नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण कार्यक्रम के लिए टीके की पर्याप्त आपूर्ति है, वैक्सीन की कमी नहीं है। निजी अस्पतालों को भी वैक्सीनेशन के कार्य में ज्यादा सक्रियता के साथ उन्होंने जुड़ने के लिए कहा है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ एसके सिंह ने कहा कि 18 राज्यों में कोरोना के वेरिएंट के 771 मामलों का पता चला है। इनमें 736 ब्रिटेन के नए वेरिएंट, दक्षिणी अफ्रीकी वेरिएंट के 34 और ब्राजील के वेरिएंट का 1 शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 81.65 फीसदी मामले छह राज्यों से हैं। इनमें महाराष्ट्र से 28699, पंजाब से 2254, कर्नाटक से 2010 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो गई जो कुल संक्रमितों का 3.14 फीसदी है। बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 23,080 की वृद्धि हुई है।