Corona virus: चिदंबरम बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं, सब कुछ बंद किया जाए, शहरों की सीमाएं सील कर दी जाएं

By भाषा | Published: March 20, 2020 12:21 PM2020-03-20T12:21:12+5:302020-03-20T12:21:12+5:30

Corona virus: Chidambaram said Prime Minister Narendra Modi has no choice but to shut everything down seal the boundaries of cities | Corona virus: चिदंबरम बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं, सब कुछ बंद किया जाए, शहरों की सीमाएं सील कर दी जाएं

पी चिदंबरम बोले- राष्ट्र के नाम संबोधन में PM अगर लॉकडाउन की घोषणा नहीं करते तो मुझे निराशा होगी

Highlightsपी चिदंबरम बोले- राष्ट्र के नाम संबोधन में PM अगर लॉकडाउन की घोषणा नहीं करते तो मुझे निराशा होगीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार की शाम को राष्ट्र के नाम जनता को संबोधित कर कोरोना वायरस पर खुद के बचाव पर जोर दिया।

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सबकुछ बंद किया जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैने कल प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समर्थन किया, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री के पास कड़े सामाजिक एवं आर्थिक कदम उठाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा।'' पूर्व गृह मंत्री ने कहा, " भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सबकुछ बंद करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं। उन्हें साहसिक ढंग से कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध सिर्फ नैतिक साधनों से नहीं लड़ा जा सकता है।" चिदंबरम ने कहा, ''आईसीएमआर का कहना है कि यह बीमारी अभी दूसरे चरण में है। यही कदम उठाने का समय है। इस समय को बिना निर्णायक कदम के नहीं बीतने देना चाहिए ।''

चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को आह्वान किया कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी शहरों की सीमाओं को दो से चार सप्ताह तक सील कर दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 169 हो गई। चिदंबरम ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि आईसीएमआर द्वारा अलग अलग जगहों पर लिए गए लोगों के नमूनों की जांच से पता चला है कि अब तक कोरोना वायरस का सामुदायिक तौर पर प्रसार (स्टेज 3) शुरू नहीं हुआ है इसलिए यह समय अस्थायी तौर पर सीमाओं को सील करने की घोषणा करने और बीमारी को स्टेज 2 पर ही रोक देने का है।

कुछ राज्यों को चाहिए कि वे केंद्र सरकार से पहले ही, अपने अपने शहरों की सीमाएं सील कर दें। चिदंबरम ने कहा ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक के कल दिए गए बयान के बाद, सभी शहरों की सीमाएं दो से चार सप्ताह तक के लिए तत्काल सील करने का आदेश देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस मानवता का दुश्मन है क्योंकि इस वैश्विक महामारी से दुनिया भर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Web Title: Corona virus: Chidambaram said Prime Minister Narendra Modi has no choice but to shut everything down seal the boundaries of cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे