मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत, 12918 नए मामले

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:54 IST2021-04-24T22:54:35+5:302021-04-24T22:54:35+5:30

Corona virus causes highest 104 deaths in a day in Madhya Pradesh, 12918 new cases | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत, 12918 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत, 12918 नए मामले

भोपाल, 24 अप्रैल मध्य प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो गई तथा 12918 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5041 हो गई है।’’

इससे पहले मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमण से सर्वाधिक 79 लोगों की मौत हुई थी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12918 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,85,703 तक पहुंच गयी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1813 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1776, ग्वालियर में 1152 एवं जबलपुर में 833 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 4,85,703 संक्रमितों में से अब तक 3,91,299 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 89,363 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 11091 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus causes highest 104 deaths in a day in Madhya Pradesh, 12918 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे