कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में अब तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:50 PM2021-01-22T22:50:16+5:302021-01-22T22:50:16+5:30

Corona virus: 74,000 health workers vaccinated in Maharashtra so far | कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में अब तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में अब तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया

मुंबई, 22 जनवरी महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से शुक्रवार की शाम तक 74 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा प्रदीप व्यास ने बताया कि बीड, हिंगोली, अमरावती, वर्धा, जालना और उस्मानाबाद सहित कुछ जिलों ने अब तक 100 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल किया है।

शुरुआती चरण में सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के कर्मियों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है क्योंकि उन्हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है।

टीकाकरण के लिए राज्य को कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों की खुराक प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अब 74,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 21,610 ने 282 केन्द्रों पर आज टीके की अपनी पहली खुराक ली। ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड टीके लगाये गये थे जबकि 318 अन्य को कोवैक्सीन के टीके लगाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: 74,000 health workers vaccinated in Maharashtra so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे