Corona Update: देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 132 लोगों की मौत, 5609 नए मामले आए सामने, अभी तक 45 हजार लोग हुए ठीक

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 21, 2020 09:21 IST2020-05-21T09:14:20+5:302020-05-21T09:21:36+5:30

Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है उनके ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह दर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पहले सात प्रतिशत थी। अस्पताल की जरूरत सात फीसदी से भी कम मरीजों को है।

Corona Update: Spike of 5609 COVID 19 cases, 132 deaths in the last 24 hours | Corona Update: देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 132 लोगों की मौत, 5609 नए मामले आए सामने, अभी तक 45 हजार लोग हुए ठीक

देश में गुरुवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर एक लाख, 12 हजार, 359 पहुंच गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में गुरुवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर एक लाख, 12 हजार, 359 पहुंच गए हैं। देश में मौतों का आंकड़ा 3435 पर पहुंच गया है।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में गुरुवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर एक लाख, 12 हजार, 359 पहुंच गए हैं और मौतों का आंकड़ा 3435 पर पहुंच गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों की संख्या अब 1 लाख, 12 हजार, 359 है, जिनमें से 63 हजार, 624 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि 45 हजार, 299 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक वायरस की वजह से 3435 लोगों की जान जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है उनके ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह दर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पहले सात प्रतिशत थी। अस्पताल की जरूरत सात फीसदी से भी कम मरीजों को है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश भर में अभी 61 हजार 149 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 42 हजार 298 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने की दर 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन के शुरूआत में 7.1 प्रतिशत थी। 

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश भर में पहली बार लॉकडाउन 21 दिन के लिए लगाया गया था जो 14 अप्रैल तक था, लेकिन दूसरे चरण में इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद तीसरे चरण में इसे 17 मई तक बढ़ाया गया। अब इसमें दो हफ्ते के लिए पुन: इजाफा कर दिया गया है जो 31 मई तक के लिए है। इस प्रकार लॉकडाउन जारी है। 

इधर, लॉकडाउन के चलते मंदी के अगले हफ्ते से घरेलू विमानों के परिचालन की शुरूआत करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मनोरंजन उद्योगों से फिल्मों की सीमित शूटिंग के लिये तैयार रहने को कहा गया है। 

Web Title: Corona Update: Spike of 5609 COVID 19 cases, 132 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे