पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए मामले आए सामने, 330 मरीजों की मौत
By दीप्ती कुमारी | Updated: September 4, 2021 12:06 IST2021-09-04T11:58:45+5:302021-09-04T12:06:30+5:30
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है । साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,29,45,907 हो गई है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 330 लोगों की मौत हो गई है । जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,29,45,907 हो गई है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 4,40,225 पर पहुंच गया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 4.05 लाख हो गए हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 36,385 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,21,00,001 हो गई है । वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4,05,681 है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है । दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है, जो 71 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है । देश में रिकवरी रेट 97.43 प्रतिशत है ।
India reports 42,618 new #COVID19 cases, 36,385 recoveries and 330 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) September 4, 2021
Total cases: 3,29,45,907
Active cases: 4,05,681
Total recoveries: 3,21,00,001
Death toll: 4,40,225
Total vaccination: 67,72,11,205 (58,85,687 in last 24 hours) pic.twitter.com/k71PJO1isU
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 58,85,687 डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 67,72,11,205 हो गया है । वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामलों और 330 मौतें में केरल के 29,322 नए मामले और 131 मौतें शामिल हैं।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपलों की जांच की गई, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 52,82,40,038 हो गया है । सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 26,70,05,166 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 3,20,99,433 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है ।
वहीं देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं । उसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । देश में जल्द ही बच्चों की वैक्सीन भी आने वाली है ।