Corona Update: मिल रहे अच्छे संकेत, कोरोना वायरस को मात देकर बड़ी संख्या में ठीक हो रहे लोग, देखें राज्यों की लिस्ट

By गुणातीत ओझा | Published: May 30, 2020 07:41 AM2020-05-30T07:41:33+5:302020-05-30T07:41:33+5:30

अच्छा संकेत यह है कि कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने घोषणा की कि कोविड-19 के मरीज बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है। इससे पूरे देश में ठीक होने वालों की संख्या 81,700 से अधिक हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या में बृहस्पतिवार से लेकर 11 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है।

Corona Update: Good signs coming people are recovering in large numbers by defeating virus see the list of states | Corona Update: मिल रहे अच्छे संकेत, कोरोना वायरस को मात देकर बड़ी संख्या में ठीक हो रहे लोग, देखें राज्यों की लिस्ट

Corona Update: मिल रहे अच्छे संकेत, कोरोना वायरस को मात देकर बड़ी संख्या में ठीक हो रहे लोग, देखें राज्यों की लिस्ट

Highlightsभारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 7,500 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1.68 लाख तक पहुंच गई।मृतकों का आंकड़ा 4,700 के आंकड़े को पार कर गया। ठीक होने वालों की संख्या में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है तथा अब तक 81 हजार से अधिक लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में लगभग 7,500 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1.68 लाख तक पहुंच गई। मृतकों का आंकड़ा 4,700 के आंकड़े को पार कर गया। ठीक होने वालों की संख्या में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है तथा अब तक 81 हजार से अधिक लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। घातक वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वालों में पुलिस से लेकर कैदियों तक, कैबिन क्रू से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों तक और प्रवासी मजदूरों से लेकर एक मंत्री तक, हर तबके के लोग शामिल हैं।

जान गंवाने वालों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के 58 वर्षीय एक कर्मी भी शामिल हैं जो कोलकाता में युद्धपोत भवन में तैनात थे। उनके अलावा खाड़ी देश से केरल लौटे 65 वर्षीय एक बुजुर्ग भी जान गंवाने वालों में शामिल हैं। अच्छा संकेत यह है कि कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने घोषणा की कि कोविड-19 के मरीज बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल रही है। इससे पूरे देश में ठीक होने वालों की संख्या 81,700 से अधिक हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या में बृहस्पतिवार से लेकर 11 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या में पांच हजार से अधिक की कमी आई है और यह घटकर लगभग 82 हजार रह गई है जो अब भी अमेरिका, रूस, ब्राजील और फ्रांस के बाद दुनिया में पांचवें नंबर पर है।

महाराष्ट्र से भी आए राहत देने वाले आंकड़े

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,682 नए मामले आए और 116 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन इन सभी के बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में 8,381 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

देखें, भारत के किस राज्‍य में कितने मामले
 

 राज्यपॉजिटिव केस (विदेशी नागरिक समेत)डिस्चार्जमौत
1.अंडमान निकोबार33330
2.आंध्र प्रदेश3,3302,03760
3.अरुणाचल प्रदेश310
4.असम9351254
5.बिहार3,2761,20917
6.चंडीगढ़2891894
7.छत्तीसगढ़4151000
8.दादरा एवं नगर हवेली200
9.दिल्ली17,3877,846398
10.गोवा69410
11.गुजरात15,9448,609980
12.हरियाणा1,72194019
13.हिमाचल प्रदेश296876
14.जम्मू-कश्मीर2,16487528
15.झारखंड4722124
16.कर्नाटक2,78189448
17.केरल1,1505658
18.लद्दाख74430
19.मध्य प्रदेश7,6454,269334
20.महाराष्ट्र62,22826,9971,982
21.मणिपुर5850
22.मेघालय27121
23.मिजोरम110
24.नगालैंड2500
25.ओडिशा1,7239777
26.पुदुचेरी57211
27.पंजाब2,1971,94942
28.राजस्थान8,3654,553184
29.सिक्किम100
30.तमिलनाडु20,24611,313154
31.तेलंगाना2,2561,34567
32.त्रिपुरा2441670
33.उत्तराखंड7161025
34.उत्तर प्रदेश7,4454,410201
35.पश्चिम बंगाल4,8131775230
 कुल कोविड-19 मरीजों की स्थिति1,68,386*81,7024,784

Web Title: Corona Update: Good signs coming people are recovering in large numbers by defeating virus see the list of states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे