सावधान! कोरोना के भारत में 24 घंटे में 4435 केस, सितंबर के बाद पहली बार सामने आए 4 हजार से अधिक नए मामले

By विनीत कुमार | Updated: April 5, 2023 14:32 IST2023-04-05T10:31:39+5:302023-04-05T14:32:19+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है।

Corona update 4435 cases in India in 24 hours, more than 4 thousand new cases for first time since September 29 last year | सावधान! कोरोना के भारत में 24 घंटे में 4435 केस, सितंबर के बाद पहली बार सामने आए 4 हजार से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना के 4 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23 हजार के पार।इससे पहले पिछले साल 25 सितंबर को पिछले साल कोरोना के 4,777 मामले सामने आए थे।कोविड-19 से रिकवरी दर देश में 98.76 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी बुधवार सुबह दी गई है। पिछले साल सितंबर के आखिरी हफ्ते के बाद यह पहली बार है जब देश में 4 हजार से अधिक नए केस एक दिन में सामने आए हैं।

इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की सख्या बढ़कर 23,091 हो गई है। इससे पहले 25 सितंबर को पिछले साल कोरोना के 4,777 मामले सामने आए थे। ताजा मामलों के साथ, भारत में कुल कोरोना केस अब तक 4.47 करोड़ (4,47,33,719) आ चुके हैं। वहीं, 15 और मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है।

देश में अभी सक्रिय मामले कुल संक्रमण के केस का 0.05 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोविड-19 से रिकवरी दर देश में 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटि रेट 3.38 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटि रेट 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में चार नाम और जोड़े हैं।

अभी तक देश में कुल 4,41,79,712 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Web Title: Corona update 4435 cases in India in 24 hours, more than 4 thousand new cases for first time since September 29 last year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे