Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1059 लोगों की मौत, 32 लाख लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

By रामदीप मिश्रा | Published: August 26, 2020 09:46 AM2020-08-26T09:46:09+5:302020-08-26T09:54:07+5:30

भारत में पिछले घंटों के दौरान कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर गया है।

Corona Update: 32 lakh mark with 67151 fresh cases and 1059 deaths in the last 24 hours in india | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1059 लोगों की मौत, 32 लाख लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1059 मरीजों की मौत हुई, जबकि 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमता दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन, राहत की बात यह है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है उसी तेजी के साथ संक्रमित मरीज ठी भी हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1059 मरीजों की मौत हुई, जबकि 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर गया है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 32 लाख, 34, हजार, 475 हो गई है। इसमें से 7 लाख, 7 हजार, 267 मामले सक्रिय है, जबकि 24 लाख, 67 हजार, 759 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 59449 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच में काफी बढ़ोतरी होने के बावजूद संक्रमित होने की दर में लगातार कमी आई है। कोविड-19 की जांच वर्तमान में बढ़कर प्रतिदिन प्रति दस लाख 600 जांच से अधिक हो गई है जो कि एक अगस्त को प्रतिदिन प्रति 10 लाख पर 363 जांच की थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सात-दिवसीय ‘रोलिंग’ औसत के आधार पर कोविड-19 से संक्रमित होने की दर अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान 11 प्रतिशत थी, वह अब घटकर आठ प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में से 2.70 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 1.92 प्रतिशत आईसीयू में हैं और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर पर हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि ठीक हुए मामले उपचाराधीन मामलों की संख्या का 3.4 गुना हैं। कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 69 प्रतिशत पुरुष और 31 प्रतिशत महिलाएं हैं। 36 प्रतिशत मौतें 45-60 वर्ष के आयु समूह में और 51 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में हुई हैं। 11 प्रतिशत मौतें 26 से 44 आयु वर्ग के लोगों में और 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग और 17 वर्ष से कम आयु के लोगों में क्रमश: एक-एक प्रतिशत हुई हैं।

Web Title: Corona Update: 32 lakh mark with 67151 fresh cases and 1059 deaths in the last 24 hours in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे