कोरोना : अनाथ शिशुओं को मां का दूध मुहैया कराने के लिए अनूठी पहल

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:46 IST2021-05-27T21:46:03+5:302021-05-27T21:46:03+5:30

Corona: Unique initiative to provide mother's milk to orphans | कोरोना : अनाथ शिशुओं को मां का दूध मुहैया कराने के लिए अनूठी पहल

कोरोना : अनाथ शिशुओं को मां का दूध मुहैया कराने के लिए अनूठी पहल

नयी दिल्ली, 27 मई एक अनूठी पहल के तहत, एक कार्यकर्ता उन महिलाओं की एक सूची बना रही हैं जो उन शिशुओं के लिए अपना दूध दान करने की इच्छुक हैं जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपनी मांओं को खो दिया है।

सोशल मीडिया पर मां के दूध के लिए कई आग्रह आने के बाद यह पहल शुरू की गई।

कार्यकर्ता अन्वी श्रीवास्तव दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की मदद से अपना दूध दान करने वाली महिलाओं की सूची तैयार कर रही हैं।

श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें उन शिशुओं के लिए मां का दूध उपलब्ध कराने के कुछ अनुरोध मिले जिन्होंने अपनी मां को संक्रमण की वजह से खो दिया था। दूध बैंक आम तौर पर मां का दूध 300 रुपये का 30 एमएल देते हैं, लेकिन यह गरीब परिवार वहन नहीं कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “ हमें दानकर्ता मिल रही हैं और हम उनसे खासतौर पर कह रहे हैं कि क्या वे इसे कोलोस्ट्रम में रख सकती हैं। हम ऐसी दानकर्ताओं का डेटाबेस तैयार कर रहे हैं। अधिकतर दानकर्ता अच्छी पृष्ठभूमि से हैं। वे अपने डॉक्टरों की सलाह के हिसाब से दूध स्टोर करती हैं।”

उन्होंने कहा, “ दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग हमें समर्थन दे रहा है। हमारे पास करीब 20 दानकर्ता हैं।”

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि उसे महामारी के बीच मां के दूध के लिए कई अपील मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona: Unique initiative to provide mother's milk to orphans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे