झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 54, हिंदपीढ़ी इलाका अभी भी है आगे, डॉक्टर जोड़े ने मनाई अपनी शादी की वर्षगांठ

By एस पी सिन्हा | Updated: April 23, 2020 20:45 IST2020-04-23T20:45:10+5:302020-04-23T20:45:10+5:30

इस बीच, डॉक्टरों की पूरे विश्व में वाहवाही हो रही है जो खुद जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं.

Corona patients number 54 in Jharkhand, Hindpiri area is still ahead, doctor couple celebrated their wedding anniversary | झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 54, हिंदपीढ़ी इलाका अभी भी है आगे, डॉक्टर जोड़े ने मनाई अपनी शादी की वर्षगांठ

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 54, हिंदपीढ़ी इलाका अभी भी है आगे, डॉक्टर जोड़े ने मनाई अपनी शादी की वर्षगांठ

Highlightsहिंदपीढ़ी के सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.इसी कड़ी में झारखंड के रिम्स में एक डॉक्टर दंपती ने अपनी मैरिज एनेवर्सरी ऐसे ही मरीजों के साथ मनाई.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 8 और मरीज मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब 54 पर पहुंच गई है. कोरोना के 4 जो नये मामले सामने आये हैं, उसमें 3 हिंदपीढ़ी से और एक मामला रांची के बेडो प्रखंड से है. इसतरह से झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना को लेकर हालात खाराब होते ही जा रही है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से अबतक 31 मामले सामने आये हैं.  जिसमें तीन संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के रिम्‍स में संदिग्‍धों की सैंपल जांच में अभी चार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में संक्रमण के बढते दायरे की चपेट में अब गढवा जिला भी आ गया है. इस तरह कुल 24 जिलों में से एक तिहाई 9 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि नए मरीजों में तीन हिंदपीढ़ी के हैं जबकि एक बेडो का है, जबकि इसके पहले भी तीन हिंदपीढ़ी और एक गढवा का था. हिंदपीढ़ी के सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. वहीं गढवा का मरीज लेकव्यू अस्पताल में इलाज करा रहा था. यह मरीज 31 मार्च को लेकव्यू हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, जहां उसका पथरी का ऑपरेशन हुआ.

ऑपरेशन के बाद वह छह अप्रैल को लेकव्यू से डिस्चार्ज भी हो गया था. झारखंड के 24 जिलों में से 9 जिले, रांची के अलावा हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा, धनबाद, देवघर और गढवा में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हो चुकी है. लेकव्यू अस्पलात में इलाज के बाद एक मरीज गुरुग्राम चला गया था, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. वहां पर उसकी मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद लेकव्यू अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों का भी सैंपल लिया गया था. गढवा के इस मरीज का सैंपल भी बीते रविवार को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसबीच, डॉक्टरों की पूरे विश्व में वाहवाही हो रही है जो खुद जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के रिम्स में एक डॉक्टर दंपती ने अपनी मैरिज एनेवर्सरी ऐसे ही मरीजों के साथ मनाई.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों डॉक्टर को बधाई देते हुए कहा हमें आप पर गर्व है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना योद्धा डॉ रितिका और डॉ निशांत पाठक को उनकी शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लडने में आप जैसे योद्धाओं की लगन और परिश्रम कोरोना मरीजों को साहस और जीवनदान दे रहा है. उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं का दिल से आभार प्रकट किया है.
 

Web Title: Corona patients number 54 in Jharkhand, Hindpiri area is still ahead, doctor couple celebrated their wedding anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे