Corona: सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग की मांग पर चीफ जस्टिस ने कहा, 'यह एक साइलेंट किलर है, हम हालात को देखकर बताएंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2022 02:13 PM2022-02-23T14:13:30+5:302022-02-23T14:16:52+5:30

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस से अनुरोध करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में फिर से शारीरिक सुनवाई शुरू की जाए। कोरोना का ओमीक्रान वेरिएंट एक वायरल बुखार की तरह है और इससे संक्रमितक मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।

Corona: On the demand for physical hearing in the Supreme Court, the Chief Justice said, 'It is a silent killer, we will tell after seeing the situation' | Corona: सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग की मांग पर चीफ जस्टिस ने कहा, 'यह एक साइलेंट किलर है, हम हालात को देखकर बताएंगे'

Corona: सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग की मांग पर चीफ जस्टिस ने कहा, 'यह एक साइलेंट किलर है, हम हालात को देखकर बताएंगे'

Highlightsसुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग को शुरू करने की मांग की चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि वह अभी भी कोविड-19 के ओमीक्रान वेरिएंट से पीड़ित थेचीफ जस्टिस ने सीनियर वकील विकास सिंह से कहा कि क्या आप जानते हैं कि यह साइलेंट किलर है

दिल्ली: देश में कम होते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस फिजिकल हियरिंग को फिर से शुरू करने की गुजारिश की।

मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विकास सिंह ने कहा, "मुझे खुशी होगी कि कोर्ट में एक बार फिर से फिजिकल हियरिंग फिर से शुरू होगी। मैं चीफ जस्टिस से अनुरोध करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट में फिर से शारीरिक सुनवाई शुरू की जाए। कोरोना का ओमीक्रान वेरिएंट एक वायरल बुखार की तरह है और इससे संक्रमितक मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं। यह बहुत हल्का है। ”

विकास सिंह के इस आग्रह का जवाब देते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि वह अभी भी कोविड-19 के ओमीक्रान वेरिएंट से पीड़ित थे।

चीफ जस्टिस ने कहा, "मुझे भी ओमीक्रान वेरिएंट ने चार-पांच दिनों के लिए अपनी चपेट में ले लिया था। मैं अब भी उससे प्रभाव को महसूस कर रहा हूं। क्या आप जानते हैं कि यह एक साइलेंट किलर है। मैं कोरोना की पहली लहर में पीड़ित था लेकिन जल्दी ही उससे ठीक भी हो गया था। लेकिन इस लहर (ओमीक्रान वेरिएंट) में मुझे प्रभावित हुए 25 दिन हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद मैं अब भी पीड़ित महसूस कर रहा हूं।”

इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि ओमीक्रान वेरिएंट के 15,000 मामलों अब भी सामने आये हैं।

चीफ जस्टिस एनवी रमना को जवाब देते हुए विकास सिंह ने कहा, “यह अत्यंत दुखद है कि आप अब भी इससे पीड़ित हैं लेकिन लोग अब तेजी से ठीक हो रहे हैं।"

इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में मौजूदा हालात का मूल्यांकन करेगी और उसके बाद ही कोई फैसला करेगी।

मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी किये अपने आकड़ें में बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 15,102 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गये हैं। अब तक कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी है।

वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कारण 278 लोगों की मौत हुई है। इन 278 मौंतो के साथ देश में अब तक कुल मृत्यु संख्या 5,12,622 तक पहुंच गई है।

Web Title: Corona: On the demand for physical hearing in the Supreme Court, the Chief Justice said, 'It is a silent killer, we will tell after seeing the situation'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे