सरकार का बड़ा फैसलाः 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे भी कर सकेंगे पंजीकरण

By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 15:32 IST2021-12-27T13:51:00+5:302021-12-27T15:32:59+5:30

कोविन चीफ डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि ऐप पर जरूरी अपडेट कर दिया गया है जिससे कोरोना वैक्सिन के लिए 1 जनवरी 2022 से बच्चे अपने आपको खुद से रजिस्टर कर सकते हैं।

corona news cowin app chief Dr RS Sharma says 15 18 years children now registered on portal from 1 january with school id card | सरकार का बड़ा फैसलाः 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे भी कर सकेंगे पंजीकरण

सरकार का बड़ा फैसलाः 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर 15-18 वर्ष की आयु के बच्चे भी कर सकेंगे पंजीकरण

HighlightsCoWIN App के चीफ कहा, 1 जनवरी 2022 से बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।इस तारीख से 15 से 18 साल के बच्चे अब ऐप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।CoWIN App पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के जगह अब स्कूल आईडी कार्ड भी चलेगा।

भारत: CoWIN App के चीफ डॉ आर एस शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वैक्सिन के लिए 15 से 18 साल के बच्चे अब ऐप पर 1 जनवरी 2022 से खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इस पर आगे की जानकारी देते हुए चीफ ने कहा कि वे इसके लिए ऐप को अपडेट भी किए हैं जिससे बच्चों को रजिस्टर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। चीफ के अनुसार, CoWIN App पर एक अलग से 10वें आईडी कार्ड को अपडेट किया गया है जिससे बच्चे आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। उनका कहना है कि कई ऐसे बच्चे हैं जो जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन बच्चों को भी ध्यान में रखकर CoWIN App और वेबसाइट को अपडेट किया गया है। बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन में अपडेट तब सामने आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसके बारे में कहा था।

3 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण

बता दें कि बच्चों के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा जिसके बाद वे स्लॉट को बुक कर सकते हैं। इसके बाद 3 जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं इसके साथ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बुकिंग का स्लॉट खोला जाएगा। इस पर जानकारी यह भी मिली है कि 60 प्लस आबादी वाले आम लोगों के लिए भी स्लॉट्स की बुकिंग की जाएगी। इसके साथ बुजुर्गों को खुराक देने की तारीख 10 जनवरी 2022 तय की गई है।

आधार की जगह स्कूल आईडी कार्ड भी चलेगा

Cowin App पर किए गए लेटेस्ट अपडेट के कारण अब बच्चे जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे अब अपने स्कूल के आईडी कार्ड को इस्तेमाल कर अपना स्लॉट को बुक कर सकते हैं। ऐप के चीफ का मानना था कि कई ऐसे बच्चे हैं जिनके पास आधार नहीं है, यह कदम उनके लिए उठाया गया है। 

Web Title: corona news cowin app chief Dr RS Sharma says 15 18 years children now registered on portal from 1 january with school id card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे