Corona Lockdown: विदेश से आने के लिए महाराष्ट्र के 4000 से अधिक लोगों ने किया आवेदन, छात्रों की संख्या ज्यादा

By संतोष ठाकुर | Updated: May 10, 2020 08:16 IST2020-05-10T08:16:11+5:302020-05-10T08:16:11+5:30

विदेशों में गए 15815 प्रवासी मजदूरों में से 30% ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है। अल्पकालिक वीजा पर विदेश गए 9250 लोगों ने तथा 3041 वृद्धों तथा गर्भवती महिलाओं ने वतन वापसी के लिए आवेदन दिया है। विदेश से भारत आने के लिए आवेदन करने वाले 1112  लोगों ने स्वदेश वापसी के लिए अपने किसी परिचित की मृत्यु को वजह बताया है।

Corona Lockdown: Kerala people apply the most to come from abroad, more number of students | Corona Lockdown: विदेश से आने के लिए महाराष्ट्र के 4000 से अधिक लोगों ने किया आवेदन, छात्रों की संख्या ज्यादा

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन किया है उनमें बड़ी संख्या में छात्र हैं।

Highlightsविदेशों में फंसे भारतीयों ने बड़ी संख्या में भारत आने के लिए आवेदन किया है।अर्जी देने वालों में सबसे ज्यादा संख्या केरल के लोगों की है।

नई दिल्ली: दुनियाभर में जारी लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों ने बड़ी संख्या में भारत आने के लिए आवेदन किया है। अर्जी देने वालों में सबसे ज्यादा संख्या केरल के लोगों की है। यहां के 25246 लोगों ने आवेदन किया है।

वहीं, इसके बाद तमिलनाडु के 6617 और महाराष्ट्र के 4341 लोगों ने भारत आने के लिए आवेदन किया है। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन किया है उनमें बड़ी संख्या में छात्र हैं। कुल 22470 छात्रों में से 34% ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है।

वहीं, विदेशों में गए 15815 प्रवासी मजदूरों में से 30% ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है। अल्पकालिक वीजा पर विदेश गए 9250 लोगों ने तथा 3041 वृद्धों तथा गर्भवती महिलाओं ने वतन वापसी के लिए आवेदन दिया है। विदेश से भारत आने के लिए आवेदन करने वाले 1112  लोगों ने स्वदेश वापसी के लिए अपने किसी परिचित की मृत्यु को वजह बताया है। वहीं, टूरिस्ट वीजा पर गए 4147 तथा मेडिकल वीजा पर गए 5531 लोगों ने स्वदेश वापसी के लिए आवेदन किया है।

विमान से बाहर आते ही भावुक हो गया यात्री

लखनऊ हवाई अड्डे के आगमन लाउंज से शनिवार को बाहर आते वक्त हाजी मोहम्मद साजिद काफी भावुक हो उठे। वह शारजाह से एयर इंडिया के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे। रात में लगभग 10:30 बजे यात्रियों ने हवाई अड्डे से बाहर निकलना शुरू किया । हाजी मोहम्मद साजिद ने हवाई अड्डे की जमीन को चूमा । उस समय वहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी और मीडिया कर्मी मौजूद थे। अयोध्या के रहने वाले हाजी मोहम्मद ने बताया कि वह पिछले दो महीने से विदेश में फंसे हुए थे । उन्हें अपने माता-पिता और देश की बहुत याद आ रही थी । उन्होंने परिवार से दोबारा मिलाने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया।

साजिद विदेश में बतौर डिजाइनर काम कर रहे थे । हवाई अड्डे पर भीड़ नहीं थी । केवल कॉफी और फल की एक-एक दुकान खुली हुई थी। आगमन के बोर्ड पर केवल एक उड़ान के बारे में लिखा था और वह यही उड़ान थी जो शारजाह से आने वाली थी । हवाई अड्डे का पार्किंग एरिया भी सुनसान था। सीआईएसएफ के जवान हालांकि आगंतुकों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे थे।

कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान

कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे विमान हवाईअड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि आव्रजन औपचारिकताओं से पहले यात्रियों की थर्मल कैमरे से जांच होगी। उन्हें नगर में विशेष स्थानों पर अनिवार्य पृथक-वास में रखा जाएगा 

 

 

Web Title: Corona Lockdown: Kerala people apply the most to come from abroad, more number of students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे