Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र में आज 12160 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 52,422 हैं और ओमीक्रोन के 578 केस मिले हैं। इसमें से अकेले मुंबई में 8,082 नए मामले दर्ज किए गए, जो राज्य के दैनिक मामलों की संख्या का 66% से अधिक है।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 68 नए ओमीक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 578 हो गए हैं। महाराष्ट्र में आज 1,748 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 65,14,358 COVID-19 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। आज। राज्य में रिकवरी रेट 97.05 फीसदी है।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,877 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमीक्रोन के 50 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,41,542 पर पहुंच गयी थी।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 6,078 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 6,078 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों की तुलना में 75 कम हैं और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,55,228 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 19,794 पर पहुंच गयी है।
राज्य में रविवार से लेकर अब तक विभिन्न अस्पतालों से 2,917 लोगों को छुट्टी दी गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,186 है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के लिए 31,030 नमनूों की जांच की गयी है जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 2,14,99,077 हो गयी है।
आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 122, तीन और 19 मामले सामने आये हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने इस बारे में जानकारी दी। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के सोमवार को 122 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,77,608 हो गयी है।
सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को तीन और मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 32,520 हो गयी । बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरने वालों की संख्या 409 है और 51 मरीजों का उपचार चल रहा है । इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 31,718 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
उधर, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि 26 नये मामले सामने आने के साथ ही पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,29,553 हो गयी है जबकि 21 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,517 हो गयी है ।
(इनपुट एजेंसी)