लाइव न्यूज़ :

Corona: महाराष्ट्र में 12160 नए मामले, 11 की मौत, ओमीक्रोन के 578 नए केस, अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 3, 2022 21:58 IST

Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया था कि अभी तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक संक्रमित हो चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई में नौ केंद्रों पर 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया।89 प्रतिशत मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।कोविड-19 का पता लगाने के लिए 6,92,59,618 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र में आज 12160 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 52,422 हैं और ओमीक्रोन के 578 केस मिले हैं। इसमें से अकेले मुंबई में 8,082 नए मामले दर्ज किए गए, जो राज्य के दैनिक मामलों की संख्या का 66% से अधिक है।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 68 नए ओमीक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 578 हो गए हैं। महाराष्ट्र में आज 1,748 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 65,14,358 COVID-19 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। आज। राज्य में रिकवरी रेट 97.05 फीसदी है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,877 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमीक्रोन के 50 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,41,542 पर पहुंच गयी थी।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 6,078 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 6,078 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों की तुलना में 75 कम हैं और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,55,228 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 19,794 पर पहुंच गयी है।

राज्य में रविवार से लेकर अब तक विभिन्न अस्पतालों से 2,917 लोगों को छुट्टी दी गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,186 है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के लिए 31,030 नमनूों की जांच की गयी है जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 2,14,99,077 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 122, तीन और 19 मामले सामने आये हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने इस बारे में जानकारी दी। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के सोमवार को 122 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,77,608 हो गयी है।

सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को तीन और मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 32,520 हो गयी । बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरने वालों की संख्या 409 है और 51 मरीजों का उपचार चल रहा है । इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 31,718 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

उधर, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि 26 नये मामले सामने आने के साथ ही पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,29,553 हो गयी है जबकि 21 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,27,517 हो गयी है ।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)महाराष्ट्र में कोरोनामुंबईकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट