Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के आए 3,674 नए मामले, 30 लोगों की मौत, संक्रमण दर 6.37 फीसदी

By रुस्तम राणा | Updated: January 30, 2022 21:41 IST2022-01-30T21:02:36+5:302022-01-30T21:41:00+5:30

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3,674 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन की तुलना में 809 मामले कम हैं। शनिवार को दिल्ली में 4,483 मामले सामने आए थे।

Corona in Delhi reports 3,674 new cases, 30 deaths and 6,954 recoveries | Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के आए 3,674 नए मामले, 30 लोगों की मौत, संक्रमण दर 6.37 फीसदी

Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के आए 3,674 नए मामले, 30 लोगों की मौत, संक्रमण दर 6.37 फीसदी

Highlightsदिल्ली में कोविड-19 के 21,490 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को दिल्ली में 4,483 मामले सामने आए थे।देश की राजधानी में आज कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,674 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में देश की राजधानी में 30 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 6.37 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली में कोविड-19 के 21,490 सक्रिय मामले हैं।

बीते दिन के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के ताजा मामलों में कमी देखी गई। शनिवार को यहां 4,483 मामले सामने आए थे। हालांकि मौत के आंकड़ों में आज वृद्धि देखी गई है। बीते दिन कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हुई थी।  इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18,27,489 हो गए हैं और मृत्यु का आंकड़ा 25,827 हो गया है।

दिल्ली में अभी होम आइसोलेशन में 16,165 मरीज हैं। वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.17 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 57,686 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,48,57,713 है जिसमें RTPCR टेस्ट 46,188 एंटीजन 11,498 शामिल हैं। वहीं कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 38,853 है। कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है। 

वहीं मुंबई की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  1,160 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2,530 लोग कोरोना से ठीक हुए। जबकि 10 लोगों की मौत हुई। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 10,797 है।

अगर पूरे देश की बात करें तो रविवार सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए। वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद रही। देश में सक्रिय केस 18,84,937 हैं और रिकवरी रेट 94.21 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए। 

Web Title: Corona in Delhi reports 3,674 new cases, 30 deaths and 6,954 recoveries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे