Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड -19 के 4,483 नए मामले दर्ज, कोरोना से 28 लोगों की हुई मौत

By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2022 08:08 PM2022-01-29T20:08:20+5:302022-01-29T20:52:04+5:30

दिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले दिन की तुलना में 10.85 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 4,044 मामले दर्ज किए गए थे।

Corona in Delhi Delhi reports 4,483 new Covid-19 cases, 28 deaths | Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड -19 के 4,483 नए मामले दर्ज, कोरोना से 28 लोगों की हुई मौत

Corona in Delhi: दिल्ली में कोविड -19 के 4,483 नए मामले दर्ज, कोरोना से 28 लोगों की हुई मौत

Highlightsदिल्ली में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.41 प्रतिशतकोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 25,797बीते 24 घंटे में देशभर से आए कोरोना के 2,35,532 नए मामले

दिल्ली में दैनिक कोविड -19 के मामलों में एक सप्ताह से अधिक समय तक लगातार गिरावट होने के बाद शनिवार को नए मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4,483 नए मामले सामने आए। 

ताजा आए मामलों में पिछले दिन की तुलना में 10.85 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 4,044 मामले दर्ज किए गए थे। 

इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18,22,815 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना से 28 मौतें हुईं। इसके साथ मृत्यु का आंकड़ा 25,797 हो गया है। इस समय शहर में कुल 24,800 सक्रिय मामले हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.41 प्रतिशत है।

दिल्ली में कोविड -19 मामलों की दैनिक संख्या पिछले एक सप्ताह में 13 जनवरी को दर्ज किए गए 28,867 से काफी कम हो गई है, अब यह 5,000-अंक से नीचे है। हालाँकि, नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या अभी भी काफी अधिक है। 

बता दें कि 14 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 30.60 प्रतिशत को छू गई थी, जो वर्तमान में चल रही कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक थी। वहीं दैनिक मामलों को 10,000-अंक से नीचे आने में सिर्फ 10 दिन लगे। 

वहीं देशभर की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 613 लोगों की मौत हुई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है।

वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है। अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39 प्रतिशत हो गई है।

Web Title: Corona in Delhi Delhi reports 4,483 new Covid-19 cases, 28 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे