Corona in Delhi: दिल्ली में बंद होंगे रेस्तरां और बार, डीडीएमए ने कहा-पैक कराकर खाना ले जाने की अनुमति

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2022 07:33 PM2022-01-10T19:33:01+5:302022-01-10T19:34:28+5:30

Corona in Delhi: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया।

Corona in Delhi DDMA meeting decided close restaurants & bars allow 'take away' facility only only one weekly market per day LG | Corona in Delhi: दिल्ली में बंद होंगे रेस्तरां और बार, डीडीएमए ने कहा-पैक कराकर खाना ले जाने की अनुमति

केजरीवाल ने कहा था कि यदि लोग मास्क पहनते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

Highlightsउप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की एक बैठक में चर्चा की गई।नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। मेट्रो ट्रेन-बसों की शत प्रतिशत सीट पर सवारियों को बैठने की अनुमति है।

Corona in Delhi: दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए ने रेस्तरां और बार को बंद करने का निर्णय लिया है, केवल पैक कराकर खाना ले जाने की अनुमति रहेगी। अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करें।

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त श्रमशक्ति का पर्याप्त प्रबंध करने, टीकाकरण प्रयासों को बढ़ाने को कहा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त जनशक्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों सहित टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ाने की सलाह दी गई। दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे।

सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया। उन 46 में से 11 को कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था। आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 के बीच थी। पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे । जान गंवाने वाले एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी।

एक अधिकारी के मुताबिक 32 मरीज आईसीयू में भर्ती कराये गये थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं। उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाये गये।

सैंतीस मरीज ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल ले जाये गये थे। रविवार को दिल्ली में कोविड से 17 लोगों की जान गयी जो पिछले साल 13 जून के बाद से एकदिन में सर्वाधिक मौत है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत हो गयी है।

Web Title: Corona in Delhi DDMA meeting decided close restaurants & bars allow 'take away' facility only only one weekly market per day LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे