कोरोना: राजनाथ सिंह की अगुवाई में आज शाम 4 बजे GoM की बैठक, लॉकडाउन के बाद की योजना पर हो सकती है चर्चा
By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2020 13:28 IST2020-04-21T13:28:32+5:302020-04-21T13:28:32+5:30
कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक होगी। इस दौरान 3 मई के बाद राहत और रियायत देने पर चर्चा होगी।

बैठक में 3 मई के बाद राहत और रियायत देने पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शाम 4 बजे साउथ ब्लॉक में मंत्रियों के समूह की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 3 मई के बाद राहत और रियायत देने पर चर्चा होगी। ऐसा माना जाना जा रहा है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ने जैसी संभावना नहीं है। इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद शर्तों के साथ छूट मिलेगी। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, रेल और प्लेन में फिलहाल छूट मिलने की उम्मीद नहीं है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन वाले इलाकों में ही रियायत मिलेगी है। लेकिन रेल और हवाई सेवा को फिलहाल चालू नहीं किया जाएगा। लेकिन शहर के भीतर ही आने-जाने की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, शादी, धार्मिक स्थान जैसी जगहों को लेकर भी फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
वहीं, मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे शहरों में खासी नजर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन किया जा सकता है। जिन इलाकों में रियायत दी जा रही है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। वहीं, एक साथ भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी जारी रहेगी।