कोरोना महामारीः राजस्थान में आंकड़ा 104937, जोधपुर से आगे निकला जयपुर, 1257 लोगों की मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: September 15, 2020 07:49 PM2020-09-15T19:49:45+5:302020-09-15T19:49:45+5:30

जालौर, धौलपुर और बूंदी में 11-11, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 10-10, राजसमंद और दौसा में 6-6, सवाई माधोपुर में 4 और प्रतापगढ़ में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1257 हो गई है। सोमवार को भी रिकाॅर्ड 1730 नये कोरोना मरीज मिले थे।

Corona epidemic figure 104937 in Rajasthan Jaipur overtakes Jodhpur 1257 people killed | कोरोना महामारीः राजस्थान में आंकड़ा 104937, जोधपुर से आगे निकला जयपुर, 1257 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 15475 मामले राजधानी जयपुर में है।

Highlightsआंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 799 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 104937 हो गया है। कुल 26 लाख 72 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 104937 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। संक्रमितों में से कुल 86212 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं।

जयपुरः राजस्थान में पिछले तीन दिनों से 1600 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 799 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 104937 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 141 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 93, कोटा में 69, अलवर में 53, अजमेर में 49, भीलवाड़ा में 38, हनुमानगढ़ में 32, नागौर में 26, बीकानेर में 24, भरतपुर में 23, पाली में 21, उदयपुर और जैसलमेर में 19-19, सिरोही, श्रीगंगानगर और बांसवाड़ा में 16-16, झुंझुनू, झालावाड़ और बारां में 15-15, डूंगरपुर और चूरू में 14-14, जालौर, धौलपुर और बूंदी में 11-11, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 10-10, राजसमंद और दौसा में 6-6, सवाई माधोपुर में 4 और प्रतापगढ़ में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 1257 हो गई है। सोमवार को भी रिकाॅर्ड 1730 नये कोरोना मरीज मिले थे।

अब तक कुल 26 लाख 72 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 26 लाख 72 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 104937 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 86212 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1257 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 17468 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 15475 मामले राजधानी जयपुर में है।

 जोधपुर में 15393 (इनमें 47 ईरान से आए), 9197, अजमेर में 5437, बीकानेर में 5337, पाली में 4656, भरतपुर में 3963, सीकर में 3210, नागौर में 2919, उदयपुर में 2907  भीलवाड़ा में 2668, धौलपुर में 2557, बाड़मेर में 2505, झालावाड़ में 2126, सिरोही में 1567, जालौर में 1526, राजसमंद में 1488,  डूंगरपुर में 1333, चित्तौड़गढ़ में 1305, झुंझुनूं में 1291 और चूरू में 1288 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, बारां में 1044, बूंदी में 997, श्रीगंगानगर में 968, बांसवाड़ा में 924, टोंक में 850, सवाई माधोपुर में 711, दौसा में 709, करौली में 704, हनुमानगढ़ में 632, प्रतापगढ़ में 624, और जैसलमेर में 556 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1257 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 297 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 119, कोटा में 89, बीकानेर में 92, भरतपुर में 73, अजमेर में 85, पाली में 49, नागौर में 44, उदयपुर में 34, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23, धौलपुर में 23, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, सिरोही में 15, बारां में 13, जालौर में 13, टोंक में 13, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11,  झालावाड़ में 9, श्रीगंगानगर में 8, करौली में 8, दौसा में 8, प्रतापगढ़ में 7, चूरू में 7, बांसवाड़ा में 7, झुंझुनूं में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

Web Title: Corona epidemic figure 104937 in Rajasthan Jaipur overtakes Jodhpur 1257 people killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे