कोरोना संकटः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की 14 हजार करोड़ रुपए के 'गुजरात आत्मनिर्भर' पैकेज की घोषणा

By भाषा | Published: June 5, 2020 05:39 AM2020-06-05T05:39:13+5:302020-06-05T05:39:13+5:30

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया की अगुवाई वाली एक समिति की सिफारिशों के आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को पैकेज के जरिये राहत की घोषणा की।

Corona crisis: Chief Minister Vijay Rupani unveils Rs 14 000-crore 'Gujarat Atmanirbhar' package | कोरोना संकटः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की 14 हजार करोड़ रुपए के 'गुजरात आत्मनिर्भर' पैकेज की घोषणा

विजय रूपाणी ने किया पैकेज का ऐलान। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए बृहस्पतिवार को 14,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। इसके तहत उपभोक्ताओं को कर में छूट तथा कारोबारियों और दुकानदारों को ऋण सब्सिडी दी जाएगी।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए बृहस्पतिवार को 14,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। इसके तहत उपभोक्ताओं को कर में छूट तथा कारोबारियों और दुकानदारों को ऋण सब्सिडी दी जाएगी। पैकेज के तहत गुजरात के एक बड़े वर्ग के लोगों तथा कारोबारियों को राहत देने का प्रयास किया गया है। गुजरात देश के प्रमुख औद्योगिकीकृत राज्यों में है। 

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया की अगुवाई वाली एक समिति की सिफारिशों के आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को पैकेज के जरिये राहत की घोषणा की। रूपाणी ने कह, ‘‘हमने राज्य के आर्थिक पुनरोद्धार के लिए हसमुख अधिया समिति की नियुक्ति की थी। समिति ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट दे दी है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट पर पिछले चार दिन के दौरान गहनता से विचार करने के बाद हमने 14,000 करोड़ रुपये का गुजरात आत्मनिर्भर पैकेज देने का फैसला किया है। 

गुजरात में कोविड-19 के 492 नये मामले सामने आये

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए। वहीं 33 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमण के 492 नये मामलों के साथ ही राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान 33 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,155 हो गई। इसमें कहा गया है कि 455 मरीजों को ठीक होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,667 हो गई। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 4779 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। 

अहमदाबाद जिले में कोरोना के 13,354 मामले हुए

विभाग ने बताया कि वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 291 नये मामले सामने आये जिससे अहमदाबाद जिले में बृहस्पतिवार को कुल मामले बढ़कर 13,354 हो गए। विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान अहमदाबाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 28 मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 938 हो गई। विभाग ने कहा कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों से 296 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई। राज्य में अभी तक कुल 2,33,921 जांच हुई हैं। 
 

Web Title: Corona crisis: Chief Minister Vijay Rupani unveils Rs 14 000-crore 'Gujarat Atmanirbhar' package

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे